बिहाइंड द कर्टन/अब नहीं रहेंगे नगर सेना के जवान भूखे

  • प्रणव बजाज/बिच्छू डॉट कॉम।
 डा. नरोत्तम मिश्रा

अब नहीं रहेंगे नगर सेना के जवान भूखे
आ पदा के समय जो जवान सबसे अधिक मेहनत करने के साथ ही आला अफसरों व नेताओं बंगलों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले होमगार्ड के जवानों को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि उन्हें भोजन के लिए भी आम पुलिस वालों की ही तरह भत्ता मिल सकेगा। यह घोषणा गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने की है। इसके साथ ही मिश्रा ने एसडीआरएफ के जवानों को भी भोजन भत्ता देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जिस तरह पुलिसकर्मियों को भोजन और नाश्ता दिया जाता है, उसी तरह होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवानों को भी दिया जाएगा। इसके लिए नए बजट में 25- 25 लाख रुपए का प्रावधान किया जाएगा। उनका कहना है कि इससे पुलिस व होमगार्ड के बीच जारी असमानता को समाप्त करने का फैसला मानवीय आधार पर किया गया है।  इसकी वजह से प्रदेश में कार्यरत 13000 होमगार्ड जवानों को फायदा होगा।

विश्व व्यापारिक संगठन की बैठक में शामिल हो सकते हैं शिवराज सिंह चौहान
सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान नए साल के दूसरे पखवाड़े में दावोस में होने वाली विश्व व्यापार संगटन की बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए सरकार व शासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा इसी सप्ताह से दुबई में शुरू हो रहे वर्ल्ड एक्सपो में भी मप्र सहभागिता करने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए अफसरों को प्रदेश का प्रतिनिधित्व अच्छे ढंग से करने के लिए बेहतर तैयारी करने के निर्देश देते हुए खाली हाथ न लौटने को कहा है। इसी तरह से चौहान ने दावोस में 17 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की तैयारी पहले से ही पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में  रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। उद्योगों में निवेश के अवसर बढ़ाने और उनकी स्थापना के लिए तेजी से कार्य किए जाएं। यह निर्देश उनके द्वारा समीक्षा के दौरान दिए गए हैं।

पुलिस आयुक्त प्रणाली का प्रारूप मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत  
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा बीते माह में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की घोषणा पर अब तक अमल नहीं हो सका है। इसके लिए तैयार किए जाने वाले प्रारूप पर अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हरी झंडी नहीं मिल सकी है। इसके लिए गृह विभाग द्वारा तैयार प्रारूप तैयार पर बीते रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सहित चुनिंदा आला अफसरों के साथ करीब आधा घंटा मंत्रणा भी की। दरअसल पुलिस आयुक्त को कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकार दिए जाने पर सहमति बन चुकी है , लेकिन अन्य विभागों के अधिकारों को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। बैठक में तय किया गया है कि इसको लेकर आगामी बैठक में सभी पहलूओं पर विचार-विमर्श कर प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यह बैठक मुख्यमंत्री के हरिद्वार-दिल्ली के दौरे से लौटने के बाद चार या पांच दिसंबर को हो सकती है।

अजय सिंह भी राजनीति में कटुता से दुखी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राजनीति में कटुता को लेकर बेहद दुखी है। उनका दुख बीते दिन सिंगरौली में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर सार्वजनिक रूप से छलक उठा। इस दौरान उनके द्वारा जब पिता की राजनीतिक उदारता और पिछड़े लोगों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को याद किया जा रहा था, तभी उन्होंने कहा कि उनके पिता अर्जुनसिंह कहा करते थे कि अगर क्षेत्र का विकास करना है तो वह सबका साथ और सबकी सलाह से ही संभव है, भले ही वे सब किसी भी दल और विचारधारा के क्यों न हों। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में कटुता चरम पर है। दूसरे की बात क्यों करें अपनी ही पार्टी के लोग किसी न किसी बात पर पूरी कटुता के साथ विरोध करने पर उतर आते हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था।

Related Articles