फसल बीमा कराने किसान के दर पर पहुंचेगी सरकार

फसल बीमा

-31 दिसम्बर तक अधिक से अधिक रबी फसलों का बीमा कराने का लक्ष्य
-52 प्रचार-रथ घूम रहे गांव-गांव…अब लगेगी चौपाल भी

भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए प्रेरित करेगी। इसके लिए सरकार ने प्रदेशभर में किसानों को जागरूक करने के लिए 52 प्रचार-रथ भेजे हैं और 48 रथ और भेजने की तैयारी है। वहीं अब गांवों में चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा, ताकि 31 दिसंबर तक अधिकतर किसान रबी फसलों का बीमा करा लें।  
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से फसल बीमा कराने की अपील की है। प्रदेश के किसान रबी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर तक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रबी की फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराने के प्रचार-रथ 30 दिसम्बर तक प्रदेश के अधिकतम गांवों तक पहुंचकर किसानों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा 40 जिलों में, एचडीएफसी द्वारा 10 जिलों में और रिलायंस कम्पनी द्वारा 2 जिलों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रत्येक रथ एक दिन में 4 से 5 गांव में जाकर किसानों को जागरूक करेगा। वहीं गांवों में चौपाल भी लगाई जाएगी।

5 हजार जगहों पर चौपाल
किसानों को प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा अधिक से अधिक कराया जाएगा। इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेशभर में पांच हजार जगहों पर चौपाल लगाकर कृषि और फसल बीमा करने वाले कंपनियों के प्रतिनिधि किसानों को फसल बीमा कराने के फायदे बताएंगे। इस दौरान वे किसान अपने अनुभव भी साझा करेंगे, जिन्हें फसल बीमा का लाभ मिला है। सहकारी बैंकों से अल्पावधि ऋण वाले किसानों का प्रीमियम काटकर बैंक बीमा करा लेते हैं लेकिन अऋणी किसानों की इसमें रुचि कम रहती है। पिछले साल जब खरीफ फसलें अतिवर्षा से प्रभावित हुई थीं, तब सरकार ने केंद्र सरकार की विशेष अनुमति से अभियान चलाकर फसल बीमा कराया था।
किसानों से प्रीमियम जमा कराने के लिए रविवार को भी बैंकों की शाखाएं खुलवाई गई थीं। इसका फायदा यह हुआ था कि बीमा कराने वाले किसानों की संख्या 40 लाख तक पहुंच गई थी। इसे देखते हुए अब कृषि विभाग ने तय किया है कि किसानों को फसल बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गांवों में चौपाल लगाई जाएंगी। इसके लिए प्रचार रथ भी गांव-गांव भेजे जा रहे हैं।

खरीफ फसलों के नुकसान की जल्द होगी भरपाई
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले खरीफ सीजन में अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का बीमा किसानों को जल्द मिलेगा। इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संभावना जताई जा रही है कि पांच हजार करोड़ रुपए तक बीमा किसानों को मिल सकता है। इसके पहले खरीफ 2018 में नौ लाख 51 हजार किसानों को एक हजार 987 करोड़, रबी 2018-19 में दस लाख 42 हजार किसानों को एक हजार 372 करोड़, खरीफ 2019 में 24 लाख 49 हजार किसानों को पांच हजार 799 करोड़ और रबी 2019-20 में 96 हजार 824 किसानों को 53.62 करोड़ रुपये का फसल बीमा मिल चुका है। खरीफ सीजन 2019 में केंद्र सरकार के पोर्टल में प्रविष्टि नहीं हो पाने के कारण दो लाख 64 हजार किसानों को बीमा नहीं मिल पाया था। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष अनुरोध करके पोर्टल खुलवाकर प्रविष्टि कराई है। इससे किसानों को 384 करोड़ रुपये का फसल बीमा मिलेगा।

Related Articles