रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
उर्फी का दर्द……ये मुझे हर सीरियल से निकलवा देता है….
रूपाली गांगुली , सुधांशु पांडे मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ का हिस्सा बनते-बनते रह गईं। सीरियल का हिस्सा न बनने की वजह उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस को कारण बताया है। उर्फी ने बताया था कि उन्हें सीरियल अनुपमा का हिस्सा बनना था, लेकिन उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और शो में समर की भूमिका निभा रहे पारस कलनावत की वजह से वो शो का हिस्सा नहीं बन पाईं। उर्फी का कहना था कि जब भी उनके साथ काम करने की संभावना होती थी तो पारस क्रिएटिव टीम से बात करते थे और उन्हें शो से हटा देते थे। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम दोनों एक साथ शो में कम करने वाले थे। एक्ट्रेस का कहना था कि पारस ने क्रिएटिव डायरेक्टर और टीम से उन्हें शो में नहीं लेने के लिए रिक्वेस्ट की थी। जब भी शो में उनके होने की थोड़ी सी भी संभावना होती थी। वो टीम से उन्हें कास्ट नहीं करने के लिए कहते थे। उर्फी ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि पारस पोजेसिव था। उनका कहना था कि पारस को डेट करने के एक महीने के भीतर ही अलग हो जाना चाहती थी। उर्फी जावेद बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर के शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में दिखाई दी थीं। इसी शो से उन्हें फैंस के बीच अलग पहचान मिली थी।
करोड़पति के सेट पर क्यों निकल आए बिग बी के आंसू…..
कौन बनेगा करोड़पति 13’ भी हर सीजन की तरह हिट हुआ है। अमिताभ बच्चन ने अपनी सहजता से शो को लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। एक सीजन को छोड़कर बाकी सभी अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं। ‘केबीसी’ के एक हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं। 21 साल से शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। एक हजार एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचीं। दोनों हॉट सीट पर बैठीं और सवालों के जवाब दिए। 21 साल का लंबा सफर और एक हजार एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। शो का एक प्रोमो वीडियो आया है जिसमें श्वेता बिग बी से कहती हैं, ‘पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?’ अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई।‘ वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक अकाउंट से साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारे ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपने 1 हजार एपिसोड, इस हसीन पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन सर। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले एपिसोड का प्रसारण 3 जुलाई 2000 को हुआ था। वीडियो में शो के कई खास पलों को दिखाया गया जब पहली बार कंटेस्टेंट ने एक करोड़ जीता, एक कंटेस्टेंट ने पांच करोड़ तो एक ने सात करोड़ जीते। महिला करोड़पति, जूनियर करोड़पति तक बने। वीडियो के आखिर में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘खेल को आगे बढ़ाते हैं… क्योंकि खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, है कि नहीं।‘
विवाह बंधन में बंधे कुंडली भाग्य के संजय…..
कुंडली भाग्य स्टार संजय गगनानी ने अपनी मंगेतर पूनम प्रीत से धूमधाम से शादी रचाई। इस स्टार कपल की शादी गुरुद्वारे में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। संजय गगनानी ने अपनी शादी में पूरी दुनिया के सामने दुल्हन को स्टेज पर ही किस कर दिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी के बाद संजय गगनानी की पहली तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, ये मिनटों में वायरल होने लगी। संजय गगनानी ने अपनी शादी में हल्दी सेरेमनी के वक्त खूब डांस किया था। इनकी हल्दी सेरेमनी के बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। संजय गगनानी की शादी में मेहंदी की रात भी बेहद ग्रैंड रखी गई थी। आखिरकार इस कपल की शादी संपन्न हो चुकी है। इस स्टार कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।