राजस्थानी मेहंदी हिना से रचेंगे कैटरीना के हाथ….. कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश….

 कैटरीना कैफ

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम।  बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ की शादी को लेकर नित नयी जानकारियां सामने आ रही हैं। पहले पता चला था कि शादी में मोबाइल बैन होगा अब एक नयी जानकारी मिली है कि जिस मेहंदी को कैटरीना के हाथ सजाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है उसकी कीमत लाखों में है। शादी के समय कैटरीना  के हाथों में लगने वाली मेहंदी बहुत खास होगी. इस मेहंदी को कैटरीना  ने पाली (राजस्थान) से मंगवाई गई है. राजस्थान के सोजत जिले की मेहंदी को हिना नाम से जाना जाता है और इसकी चमक-दमक बेहद खास होती है. ये मेहंदी पूरी दुनिया में अपनी खासियत को लेकर मशहूर है. कैटरीना  के लिए सोजत के कारीगर अपने हाथों से मेहंदी तैयार कर रहे हैं. इसमे कोई केमिकल नहीं होगा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मेहंदी का सैंपल कैटरीना को भेजा गया था, जिसे उन्होंने पास कर दिया है. इस मेहंदी की कीमत 50 हजार से 1 लाख रुपए तक बताई जा रही है. हालांकि, इस खबर को लेकर विक्की और कैटरीना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले खबर आई थी कि राजस्थान जाने से पहले विक्की और कैटरीना अगले हफ्ते सीक्रेट तरीके से कोर्ट मैरिज कर सकते हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रूमर्ड कपल भव्य शाही शादी के लिए जयपुर जाने से पहले ही मुंबई में शादी कर सकता है. इस खबर की मानें तो मुंबई में शादी के बाद उनकी दो शादियां जयपुर में भी होंगी. हालांकि विक्की और कैटरीना दोनों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. इस बीच, हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार में, आयुष्मान खुराना को कई महिला सितारों के नाम दिए गए और पूछा गया कि अगर उन्हें अपने जीवन में आशिकी करनी है तो वह किसका नाम सबसे पहले लेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कैटरीना कैफ कर नाम सबसे पहले लिया था। 

Related Articles