मुम्बई/बिच्छू डॉट कॉम। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उनके अचानक हुए निधन से उनके प्रशंसक गहरे सदमे में हैं वे उनके पुराने वीडियोज देखकर तसल्ली कर रहे हैं। इस बीच सिद्धार्थ शुक्ला के एक हमशक्ल सुर्खियों में हैं। इंस्टाग्राम पर चंदन नाम के शख्स में लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दे रही है। चंदन खुद सिद्धार्थ के फैन हैं और काफी वक्त से उनकी स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं। वह उनके डबिंग वाले वीडियोज भी बनाते हैं। चंदन के वीडियोज सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को पसंद आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने नेगेटिव कॉमेंट्स भी किए हैं।सिद्धार्थ के फैन हैं चंदन लाखों लोगों के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला बीते दिनों इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन के बाद से उनके फैंस सदमे में हैं। सिद्धार्थ के फैंस उनके पुराने वीडियोज देखकर ही तसल्ली कर रहे हैं। इस बीच उनके एक फैन के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। चंदन नाम के इस फैन के वीडियोज पर कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला जैसे दिखते हैं। चंदन ने सिद्धार्थ का स्टाइल कॉपी करके कई वीडियोज बनाए हैं। चंदन ने शहनाज और सिद्धार्थ के भी कई वीडियोज अपनी टाइमलाइन पर शेयर किए हैं।
13/09/2021
0
253
Less than a minute
You can share this post!