मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। अपने बेटे का नाम तैमूर और जहांगीर रखने के बाद जहां करीना कपूर ट्रोलर्स के निशाने पर थीं तो अब सैफ अली खान को लोग काफिर कह रहे हैं और कह रहे हैं कि लानत है ऐसे मुसलमान पर!…आखिर यह सब क्यों कहा जा रहा है आईए आपको हम इस राज से भी रूबरू करवाते हैं। दरअसल करीना कपूर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने घर में भगवान गणपति को स्थापित किया है और सैफ उनके सामने हाथ जोड़े खड़े हैं इतना ही नहीं तैमूर को भी पूजा करना सिखाया जा रहा है, बस इसीको लेकर एक कौम के लोग सैफ से नाराज हैं और उन्हें बुरा भला कह रहे हैं। करीना ने गणेश चतुर्थी पर दो फोटो शेयर की हैं। एक फोटो में उनके पति सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो में करीना बेटे तैमूर को भगवान की पूजा करना सिखा रही हैं। वहीं एक और फोटो में तैमूर और सैफ अली खान गणेश भगवान की पूजा करते दिख रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- मैं अपने जिंदगी के सबसे खास लोगों के साथ गणेश चतुर्थी मना रही हूं और टिम टिम के मिट्टी से बने छोटे गणपति बेहद क्यूट हैं। करीना कपूर द्वारा सोशल मीडिया पर इन फोटोज को शेयर करते ही उनके साथ सैफ अली खान भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कभी-कभार नमाज के भी फोटो डाल दिया करो। वहीं एक और शख्स ने कहा- लानत है तुम पर, उस बच्चे का कसूर नहीं है, उसे तो जो तालीम दोगे वैसा ही बनेगा। एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- लानत है ऐसे मुसलमान पर, सैफ अली खान मुसलमान होकर ये क्या हरकतें कर रहा है। शर्म आती है तुम पर। इतना ही नहीं एक शख्स ने तो सैफ को सीधे संघी और काफिर तक कह दिया। एक और यूजर ने कहा- तुम लोग उससे मांगते हो, जिसे तुमने खुद बनाया है। अरे उससे मांगो, जिसने तुम्हें बनाया है। एक मूर्ति तुम्हें क्या देगी, तुम्हारी क्या सुनेगी, जिसे खुद तुमने अपने हाथों से बनाकर सजाया है। एक शख्स ने कमेंट किया- वाह रे मेरी कौम के छंटे हुए मुसलमान! कुछ तो खौफ रखते कब्र के अजाब का? एक और शख्स बोला- शर्म कर लो, अल्लाह को क्या जवाब दोगे। तुम लोग तो अपना ईमान भी बेचकर खा गए हो। एक शख्स ने कहा- सलमान और शाहरुख के बारे में कुछ नहीं बोलते आप भाईजान? उनके घर में भी तो गणेश जी की पूजा होती है। पूरा घर कई धर्मों के लोगों से भरा हुआ है। आप बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं तो उनको फॉलो ना करें, अल्लाह पर छोड़ दें।बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि करीना कपूर को एक फिल्म में सीता का रोल निभाने के लिए 12 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। इसके बाद करीना कपूर को जमकर ट्रोल किया गया था। लोगों ने कहा था कि तैमूर की अम्मी को हम माता सीता का रोल नहीं करने देंगे और ये उस लायक भी नहीं है।
11/09/2021
0
273
Less than a minute
You can share this post!