बुद्धू बक्से से/शमिता ने राकेश से क्यों कहा….वे उनके लायक नहीं!

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

 राकेश बापट और शमिता शेट्टी



शमिता ने राकेश से क्यों कहा…. वे उनके लायक नहीं!
‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में राकेश बापट और शमिता शेट्टी  की बढ़ती नजदीकियां पिछले कई दिनों से सुर्खियां में बनी हुई हैं. दोनों ने एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स रखते हैं इस बात को उन्होंने कबूल किया है. जहां राकेश ने सभी घरवालों के सामने कहा कि वो शमिता को पसंद करते हैं, वहीं शमिता ने अपनी दोस्त नेहा भसीन को राकेश के प्रति अपने प्यार के बारे में बताया. लेकिन पिछले कुछ एपिसोड में हमने देखा कि उन दोनों के बीच कुछ खटपट चल रही है, जिसको लेकर शमिता ने कह दिया कि राकेश उनके लायक नहीं हैं। दिव्या अग्रवाल की वजह से उनके बीच लगातार बहस होती रही है, जो शमिता को पसंद नहीं है. जहां शमिता, दिव्या के साथ एक पल के लिए भी खड़ी नहीं हो सकती, वहीं राकेश उसना साथ देते नजर आते हैं. इससे अक्सर शमिता के साथ उनके रिश्ते में दरार आ जाती है. गुरुवार को राकेश ने दिव्या और शमिता के बीच चीजों को सुलझाने की कोशिश की लेकिन चीजें बद से बदतर होती चली गईं. शमिता अपनी अच्छी दोस्त नेहा भसीन के साथ इस बारे में चर्चा करती नजर आईं. शमिता ने कहा कि राकेश ने उन्हें बताया कि वह और दिव्या दोनों एक-दूसरे का अपमान कर रहे हैं। शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन से कहा कि राकेश उनके लिए सही आदमी नहीं हैं, क्योंकि वह उसके लिए स्टैंड नहीं ले सकते. उन्होंने नेहा और प्रतीक सहजपाल से कहा कि अगर वह फिर से राकेश के करीब आती हैं तो उन्हें रोक दें. राकेश बापत सेमी फिनाले में तो पहुंच गए हैं लेकिन उनकी और शमिता शेट्टी की बॉन्डिंग में अब दरार भी दिख रही है. दोनों के बीच यहां तक की बातचीत भी बंद हो गई है. दोनों ने अपने बीच के मुद्दे जरूर सुलझाने चाहे लेकिन गुरुवार के एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क के बाद दोनों के बीच झगड़े और बढ़ गए हैं। शो में राकेश बापत नेहा भसीन से कहते हैं कि ‘शमिता अपसेड है, प्लीज उसको बोल दो कि मैं उसे परेशान नहीं करना चाहता. उसे एंजायटी इश्यू हैं और मैं इसका कारण नहीं बनना चाहता हूं. मैं उसे दुखी भी नहीं करना चाहता.’ दोनों हालांकि बैठ के बातें करते हैं लेकिन वो किसी हल तक नहीं पहुंचते हैं।

क्या कृष्णा की प्रार्थना सुनेंगे गणपति बप्पा
कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक इन दिनों एक बार फिर से अपने मामा यानी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा को लेकर चर्चा में आ गए हैं। गोविंदा और कृष्णा के बीच बीच की तकरार जगजाहिर है। दोनों के बीच अनबन पर तब ज्यादा लोगों को उस वक्त ज्यादा यकीन हुआ जब द कपिल शर्मा शो पर गोविंदा और सुनीता आहूजा के आने पर कृष्णा फिर से शो से गायब हो गए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी गोविंदा के आने पर कृष्णा ने शो नहीं किया था। कृष्णा की इस हरकत से गोविंदा की पत्नी सुनीता इस बात पर काफी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने खुलकर इस बात पर अपनी भड़ास निकाली है। वहीं अब इन सबके बीच कृष्णा ने कुछ ऐसी बात कही है, जिससे ये साफ समझ आ रहा है कि अब वह खुद ये चाहते हैं कि ये सारी लड़ाई जल्द ही खत्म हो जाए।दरअसल, गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर हर किसी ने अपने घर में गणपति का स्वागत किया है। ऐसे में जब कृष्णा अभिषेक भी अपने घर पर गणपति जी की मूर्ति को लेकर आए तो उनसे मीडिया ने कई सवाल किए। इसी दौरान उनसे मामा गोविंदा के बिगड़े रिश्ते पर भी सवाल किया गया। ऐसे में कृष्णा अभिषेक ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए कहा, मामा- मामी मैं चाहता हूं कि परिवार की ये प्रॉब्लम भी गणपति जी सॉल्व कर दें, भले ही अंदरूनी इश्यू हो लेकिन हम सब एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। ये सारी इश्यू भी सॉल्व हो जाएं बस यही प्रार्थना करता हूं। आपको बता दें कि इससे पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बातचीत में कहा है, ‘पिछले साल नवंबर में गोविंदा ने एक बयान जारी कर कहा था कि परिवार के मुद्दों को पब्लिकली नहीं करना चाहते। एक जेंटलमैन की तरह उन्होंने अपना यह वादा निभाया। हम एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखना चाहते हैं लेकिन ये चीजें एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गई हैं जहां से कोई समाधान निकालने की जरूरत महसूस होती है।‘

शाहीर शेख के घर बेटी हुई है…..
टीवी अभिनेता शाहीर शेख और रुचिका कपूर माता-पिता बन गए हैं। रुचिका ने बेटी को जन्म दिया है। कपल ने हाल ही में बेबी शॉवर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं और बताया कि जल्दी ही उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं, जिसके बाद से ही फैंस उन्हें बधाइयां देने लगे। अभी तक शाहीर और रुचिका ने आधिकारिक रूप से बच्चे के जन्म की जानकारी नहीं दी है। अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक रुचिका ने 10 सितंबर को बेटी को जन्म दिया है। पिछले महीने ही शाहीर ने रुचिका के लिए बेबी शॉवर का आयोजन किया। जहां परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। इस पार्टी में एकता कपूर, क्रिस्टल डिसूजा और रिद्धि डोगरा सहित अन्य सितारे पहुंचे थे। शाहीर और रुचिका ने नवंबर 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। उसके बाद रुचिका को लेकर शाहीर अपने माता-पिता के पास जम्मू पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। बाद में रुचिका के परिवार ने मुंबई में एक छोटी सी सेरेमनी का आयोजन किया था।  वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहीर जल्द ही ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ में नजर आने वाले हैं। सीरियल 15 नवंबर से जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। इससे पहले शाहीर शेख ‘महाभारत’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘झांसी की रानी’ और ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ समेत कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं। बात रुचिका की करें तो वह एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शंस फिल्म की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं।

Related Articles