बिच्छू इंटरटेंमेंट/यामी गौतम ने कहा- मेरा इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं

यामी गौतम

यामी गौतम ने कहा- मेरा इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में गॉडफादर न होने और करियर को अपने दम पर बनाने की बात कही है। उन्होने 4 जून को फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। यामी ने साल 2012 में बॉलीवुड में फिल्म विकी डोनर से डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत हैं ‘चाँद के पार चलो’ सीरियल से की थी। एक इंटरव्यू में यामी ने कहा था कि, वह अगले साल बॉलीवुड में एक दशक पूरा कर लेगी और मुझे अब चीजों की बेहतर समझ है। याद करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करी जिसमें उनको किसी ने गाइड नही किया। एक्ट्रेस कहती हैं कि, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘बाला’ उनके करियर में एक अहम मोड़ दिया। यामी ने खुलासा किया कि, लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक से कहा था कि मुझे उस रोल में नहीं कास्ट करें, लेकिन चीजों को बदलने के लिए मुझे एक स्क्रिप्ट की जरूरत थी। इंडस्ट्री में अब तक के अपने सफर के बारे में बताते हुए यामी ने कहती हैं कि, मैं खुद अपनी गॉडफादर हूं।

शमिता ने अक्षरा को कहा था ‘गंवार’, एक्ट्रेस बोलीं- सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं हिंदी में बोलती हूं
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह, जो हाल ही में घर से एविक्ट हुईं हैं, ने दावा किया कि जब भी को-कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी ने उनसे बात की, तो शमिता ने उन्हें ‘गंवार (अनपढ़)’ कहा। साथ ही अक्षरा ने यह भी कहा कि रियलिटी शो के पहले हफ्ते के दौरान शमिता ने उनसे बात भी नहीं की थी। घर पर अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच कई झगड़े देखे गए। अक्षरा ने शमिता का उनकी उम्र को लेकर मजाक उड़ाया था। अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षरा ने कहा कि शमिता उन्हें गंवार सिर्फ इसलिए बोलती थीं क्योंकि वो शो में हिंदी में बात करती थीं। अक्षरा कहती हैं, “पहले हफ्ते शमिता जी ने मुझसे बात ही नहीं करी। जब भी बात हुई, तब वो एक ही बात बोलती थीं ये तो गंवार है। मतलब अगर मैंने हिंदी में बात कर ली तो उसका मतलब मैं गंवार हूं और वहां पर उन्होंने हमेशा मुझे दबा कर रखा।” उन्होंने यह बात किचन में नमक को लेकर शमिता के साथ हुई लड़ाई को याद करते हुए कही।

कंगना रनौत की जबरदस्त एक्टिंग ने आखिर तक थामे रखी डोर  
जय ललिता के जीवन पर आधारित फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगनारनोट की मुख्य भूमिका है। कहानी फ़्लैश बैक में चलती है। जिसमें जया के हीरोइन बनने से लेकर प्यार-रोमांस, राजनीति की शुरूआत और अंततोगत्वा विधानसभा में मुख्यमंत्री बनकर लौटने तक की कहानी बड़े रोचक ढंग से दिखाई गई है। फिल्म में जया का इंदिरा गांधी से हाथ मिलाकर राजनीति में कद ऊंचा करने से लेकर राजीव गांधी की भूमिका को भी प्रस्तुत किया गया है। फिल्म की शुरूआत विधानसभा में बजट पेश करने से होती है। सत्ता पक्ष बजट पेश करने वाला होता है कि जया उन्हें रोकती है। पक्ष-विपक्ष में गहमा-गहमी बढ़ती है, तभी सभा में ही जया की पिटाई कर देते हैं। जया जाते-जाते शपथ लेती है कि आज तूने और तेरे आदमियों ने जिस तरह भरी सभा में मेरा अपमान किया है। वैसा ही चीर हरण कौरवों ने द्रौपदी का किया था। वह सत्ता की लड़ाई भी वो जीती थी और यह सत्ता की लड़ाई भी मैं जीतूंगी, क्योंकि महाभारत का दूसरा नाम है- जया। आज मैं शपथ लेती हूं कि इस सभा में सिर्फ मुख्यमंत्री बनकर लौटूंगी।

सारा अली खान के घर विराजे बप्पा, मां अमृता संग गणपति की भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस
बुद्धि,समृद्धि और सौभाग्य के देवता श्री गणेश के जन्म का पावन पर्व ‘गणेश चतुर्थी’ 10 सितंबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया। वहीं इस साल की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के घर पर भी बप्पा विराजे। गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सारा ने इंस्टा पर शेयर की हैं। सारा इस दौरान मां अमृता सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों का ही ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। सारा के लुक की बात करें तो वह व्हाइट और गोल्डन सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं अमृता सिंह ब्लू सूट में दिखीं। सारा ने बप्पा के दरबार को भी बेहद ही खूबसूरत अंदाज से सजाया। तस्वीरों में मां-बेटी हाथ जोड़कर बप्पा को प्रणामकर रही हैं। सारा और अमृता की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Articles