रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
टीवी सितारों के घर विराजे गणपति बप्पा….
साल का वो पावन दिन आ चुका है जिसका ना सिर्फ आम इंसान बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी बेसब्री से इंतज़ार रहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं गणपति बप्पा की जिन्हें इस साल भी कई सेलिब्रिटीज अपने घर में धूम-धाम से बिठाएंगे, तो आइए नज़र डालते हैं कि इस बार किस सेलिब्रिटी ने गणेश उत्सव को लेकर क्या तैयारियां की हुई हैं।
श्वेता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मानें तो उन्हें पहले ऐसा लगता था कि गणेश उत्सव को लोग फैशन के लिए मनाते हैं. श्वेता की मानें तो यह त्यौहार श्रद्धा से ज्यादा फैशन था और पहले वो खुद भी ऐसा ही मानती थीं. हालांकि, कोरोना ने सब कुछ बदल दिया है, अब जिसके मन में इसे लेकर सच्ची श्रद्धा है सिर्फ वही इस त्यौहार को मनाता है. एक्ट्रेस की मानें तो उनकी भी सच्ची श्रद्धा अब बाहर आ चुकी है और वो इस बार पूरी सादगी से गणेश उत्सव का आयोजन घर पर ही कर रही हैं।
शरद मल्होत्रा
एक्टर शरद मल्होत्रा पिछले 11 सालों से गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लाते हैं. खबरों की मानें तो शरद ने इस बार भी गणपति स्थापना की है. एक्टर की मानें तो इस बार के आयोजन में वो कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे ।
जैस्मिन भसीन एक्ट्रेस जैस्मिन की मानें तो जब वो पहली बार मुंबई आई थीं तब गणपति विसर्जन का ही दिन था. जस्मीन खुद को बेहद लकी मानती हैं कि ऐसे पावन मौके पर उनका मुंबई आना हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जस्मीन ने घर में गणेश जी की स्थापना नहीं की है बल्कि वो अपने उन दोस्तों के घर जाएंगी जिन्होंने अपने घर में गणेश जी बिठाए हैं ।
टीना दत्ता
एक्ट्रेस टीना हर साल ना सिर्फ अपने दोस्तों को गणेश उत्सव पर घर बुलाती थीं बल्कि टेम्पो कर गणेश जी को विसर्जित करने भी जाती थीं. खबर है कि इस बार एक्ट्रेस दोस्तों को घर नहीं बुलाएंगी और गणेश जी के लिए प्रसाद भी खुद ही बनाएंगी।
अभिनेत्री मोहिना का राजपूती अंदाज दिखा तीज पर….
अभिनेत्री मोहिना कुमारी ने बेहद खूबसूरत अंदाज में तीज सेलिब्रेट की है और इसकी तस्वीर शेयर करते हुए सभी को तीज की शुभकामनाएं दी हैं. पति के साथ तीज सेलिब्रेशन की मोहिना की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. मोहिना कुमारी ने तीज से मौके पर ये तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मोहिना ने इस दौरान पिंक कलर की राजपूती पोशाक पहनी हुई है जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मोहना राजपूती पोशाक में खिलखिलाती दिखाई दे रही हैं बल्कि शादी के बाद अक्सर ही मोहिना राजपूती रंग में रंगी दिखाई देती हैं. मोहिना खुद राजघरानी से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज के साथ शादी. बहुत कम लोग जानते होंगे कि मोहिना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं और उनकी रियल लाइफ बेहद रॉयल है. मोहिना ने शादी से कुछ ही समय पहले टेलीविजन शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहा है. इस सीरियल में मोहिना कार्तिक की बहन कीर्ति के किरदार में दिखाई देती थीं. शादी और उसके बाद मोहिना अक्सर ही अपने लुक्स को लेकर छाए रहते हैं।
एकता कपूर को किसने दिया झटका!
टीवी क्वीन और बालाजी टेलीफिल्म्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर को बड़ा झटका लगा है। बालाजी टेलीफिल्मस के शेयरधारकों ने कंपनी की प्रबंध निदेशक शोभा कपूर और संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। वहीं दूसरी ओर फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के चेयरमैन किशोर बियानी का मेहनताना पिछले वित्त वर्ष में लगभग 44 प्रतिशत घटकर 2.17 करोड़ रुपये रह गया। उल्लेखनीय है कि बालाजी टेलीफिल्म्स में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी है, जबकि फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए रिलायंस रिटायल ने समझौता किया है। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार वृद्धि के दो असाधारण प्रस्तावों को 31 अगस्त, 2021 को आयोजित कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों से आवश्यक मंजूरी नहीं मिल सकी। कंपनी ने बताया कि दोनों प्रस्तावों के पक्ष में डाले गए वोटों की तुलना में प्रस्ताव के खिलाफ अधिक वोट पड़े, जिसके कारण यह पारित नहीं हो पाया। कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों ने हालांकि 11 फरवरी, 2021 से लगातार पांच वर्षों की अवधि के लिए कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने के लिए अन्य प्रस्ताव पारित कर दिए। नियमों के अनुसार किसी भी असाधारण प्रस्ताव को पारित करने के लिए एजीएम में 75 प्रतिशत मत की जरुरत होती है। बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रबंध निदेशक शोभा कपूर को 10 नवंबर, 2021 से दो साल की और अवधि के लिए मेहनताने को मंजूरी देने के प्रस्ताव के पक्ष में केवल 43.23 प्रतिशत मत मिले, जबकि 56.76 प्रतिशत मत इसके खिलाफ पड़े। वहीं कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर की वेतन वृद्धि के प्रस्ताव के पक्ष में 44.54 प्रतिशत मत पड़े, जबकि 55.45 प्रतिशत मत प्रस्ताव के खिलाफ पड़े। इस बीच जेसन कोठारी की नियुक्ति के तीसरे असाधारण प्रस्ताव को 99.77 प्रतिशत मतों से मंजूरी मिल गई। कंपनी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता जीतेंद्र की पत्नी शोभा कपूर को कुल 2.09 करोड़ रुपये का वेतन मिला है, जिसमें 1.95 करोड़ रुपये वेतन के साथ 7.62 लाख रुपये की अन्य जरूरतें शामिल है। बालाजी टेलिफिल्म्स में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 24.91 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कर्ज बोझ में दबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के चेयरमैन किशोर बियानी का मेहनताना पिछले वित्तवर्ष में लगभग 44 प्रतिशत घटकर 2.17 करोड़ रुपये रह गया। वर्ष 2020-21 में कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियां कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गईं थी। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) की वर्ष 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इससे पिछले साल 2019-20 में बियानी का वार्षिक पारिश्रमिक 3.86 करोड़ रुपये था। एफआरएल के प्रबंध निदेशक राकेश बियानी का पारिश्रमिक भी 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 4.82 प्रतिशत घटकर 3.75 करोड़ रुपये रह गया। उनका पारिश्रमिक एक साल पहले 3.94 करोड़ रुपये था।