नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच मुसीबतों का घर माना जा रहा है। कारण यह है कि रोहित शर्मा चोट के कारण खेल नहीं पा रहे हैं और पुजारा भी चोेटिल होने के चलते खेलेन पर सस्पेंस है…. ऐसे में भारतीय टीम की नैया कौन पार लगाएगा…. यह टीम चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब बन गया है। रोहित शर्मा अगर सही समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और पृथ्वी शॉ में से किसी एक को मौका दिया जाएगा. हालांकि रोहित की जगह मौका मयंक अग्रवाल को मौका मिलने की ज्यादा उम्मीदें हैं. मयंक अग्रवाल को आखिरी बार ब्रिसबेन टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में भी मयंक अग्रवाल नहीं खेल पाए थे, लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिल सकता है.मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन हैं और उनका औसत भी 45.73 का रहा है. मयंक अग्रवाल ने अब तक भारत की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में करीब 46 की औसत से 1052 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 पारियों में तीन शतक और चार अर्धशतक जड़ा है. घरेलू मैदानों पर मयंक अग्रवाल का औसत ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा खतरनाक है. अग्रवाल ने भारतीय सरमजीं पर 215, 108 और 243 रनों की पारियां खेली हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे निकल गया है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा. जिसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई. हालांकि तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच एकतरफा अंदाज में जीता. उसके बाद चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम कर लिया।
09/09/2021
0
216
Less than a minute
You can share this post!