बिच्छू इंटरटेंमेंट/’नमस्ते इंग्लैंड’ की एक्ट्रेस अलंकृता सहाय से चंडीगढ़ में लूटपाट

अलंकृता सहाय

‘नमस्ते इंग्लैंड’ की एक्ट्रेस अलंकृता सहाय से चंडीगढ़ में लूटपाट
‘नमस्ते इंग्लैंड’ की एक्ट्रेस अलंकृता सहाय को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबर है कि एक्ट्रेस के साथ चंडीगढ़ में दिनदहाड़े लूटपाट की गई है। तीनों लुटेरों ने चाकू के नोक पर  एक्ट्रेस से साढ़े छह लाख रुपए लूटे। लुटेरों ने एक्ट्रेस को पहले बंधक बनाया और फिर दो घंटों तक घर में रहकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं लुटेरों ने उनसे एटीएम और एटीएम का पिन भी मांग लिया। इसके बाद इन बदमाशों ने एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए चोरी के बाद सभी बालकनी से कूदकर भाग निकले।  इस वारदात के बाद एक्ट्रेस बहुत डर गई हैं। वारदात मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-27 की एक कोठी में हुई है। मामला दर्ज कर के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की जांच में कोठी की सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे के फुटेज मिले हैं।पुलिस अब फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।

दमदार एक्टिंग से फिर छाईं कंगना, जयललिता और टॠफ के प्यार ने लूटी महफिल
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म और तमिलनाडु की लीजेंड मुख्य मंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ बहुत जल्द 10 सितम्बर को रिलीज होने वाली है।  कंगना ने जयललिता का किरदार बिल्कुल उनके असल जीवन की तरह परदे पर उतारा है। फिल्म में जयललिता के एक्ट्रेस बनने से लेकर राजनीति में अपने कदम जमाने तक का पूरा सफर दिखाया गया है। फिल्म बेहतरीन डायलॉग्स से भरी हुई है। कंगना ने जयललिता के किरदार में उतरने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था।  फिल्म में अरविंद स्वामी, समुदिरकनी, मधु और भाग्यश्री भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘थलाइवी’ को पेश किया जा रहा हैं विबरी मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज के साथ जिसमें एसोसिएट हैं गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्म्स। फिल्म को प्रोड्यूस किया गया हैं विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह ने। इसे को-प्रोड्यूस किया हैं हितेश ठक्कर और तिरुमल रेड्डी ने। फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में जी स्टूडियोस के द्वारा वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।

बॉलीवुड डायरेक्टर ने मिलने बुलाया, करने लगे गलत हरकत: रानी चटर्जी
एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं। कई हिट फिल्मों का भार रानी ने अकेले अपने कंधे पर उठाया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फोलोइंग है। मीडिया से बातचीत के दौरान रानी ने बताया कि करियर की शुरूआती दौर में उन्हें इसका सामना करना पड़ता था। एक घटना सुनाते हुए रानी कहती हैं, जब मैं हिंदी फिल्म के लिए एक बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर से मिलने उनके आॅफिस गई, तो उन्होंने मेरे साथ बहुत बद्तमीजी की थी। रानी कहती हैं, उन्हें लगा था कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री से हूं, तो फ्रैंक होऊंगी। मैंने उनकी हरकतों पर फौरन आवाज उठाई और नॉट कंफर्टेबल बोलकर मैं आॅफिस से निकल गई। बाहर निकलने के बाद मैं बहुत रोई भी कि लोग कितने बुरे होते हैं। पर वो कहते हैं न, कर्मा। मीटू में उनका नाम आया और लड़की ने ठीक वही चीजें लिखी थीं, जो मेरे साथ घटित हुई थी। हालांकि उनको अपने कर्मों की सजा मिल गई।

उर्फी जावेद ने कराई है लिप सर्जरी?  
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद की ग्लैमरस अदाएं सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पिछले दिनों एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करने के बाद उर्फी इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। अपनी फिगर फ्लॉन्ट करते उर्फी ने एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर किए हैं। उर्फी ने ना तो कोई प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और ना ही लिप सर्जरी। लेकिन उनके होंठों को देख यूजर्स इस बात से इनकार करते हैं। और यूजर्स का ये संदेह गलत भी नहीं है। उर्फी की पुरानी तस्वीरों को देखें तो उनके होठों में अंतर नजर आ जाएगा।  दरअसल उर्फी ने लिप फिलर का इस्तेमाल किया है।

Related Articles