भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के तहत तय किए गए एक करोड़ गरीबों को मुफ्त में गैस कनेक्सन देने के लक्ष्य में मप्र को नौ लाख नए कनेक्शन का कोटा तय किया गया है। इसकी वजह से इस साल प्रदेश के इन गरीब नौ लाख परिवारों को लकड़ी के धुएं के बीच भोजन बनाने से मुक्ति मिल जाएगी। योजना के तहत हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री गैस कनेक्शन दिए जाते हैं, जिसमें पहली बार भरा हुआ सिलेंडर के अलावा गैस चूल्हा हॉट-प्लेट भी नि:शुल्क दिया जाता है। इस योजना के तहत ऐसी वयस्क महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए पात्र होती हैं, जो गरीब गृहस्थी से संबंध रखती हैं एवं जिनकी गृहस्थी में किसी भी प्रकार का पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं है।
वर्तमान में प्रदेश में पहले से तैयार ई-केवाईसी की संख्या 2 लाख 33 हजार है। प्रदेश में 38 ऐसे जिले हैं, जहां एलपीजी कवरेज 90 प्रतिशत से कम बना हुआ है। ऐसे जिलों में प्राथमिकता के आधार पर इस योजना का लाभ देने के लिए ई-केवाईसी जमा कराई जा रही है। खास बात यह है कि इस चरण में इस योजना का लाभ प्रवासी मजदूरों को भी मिल सकेगा जो अन्य राज्यों से भी हैं।
सात दिन में भरना होगा प्रपत्र
ऐसे चिन्हित परिवार जिनके पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं हैं, मुखिया के साथ अन्य वयस्क सदस्यों को प्राथमिकता पर आधार पंजीयन कराना होगा। राज्य सरकार द्वारा पंजीयन कार्य को विशेष अभियान चलाकर पूरा किया जाएगा। जिन हितग्राहियों का बैंक खाता नहीं है, उन्हें सात दिन के अंदर बैंक खाता खुलवाना होगा । जन-धन बैंक खाते का उपयोग गैस कनेक्शन के लिए मान्य नहीं रहेगा। जिलों में गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए शिविर लगाकर केवाईसी प्रपत्रों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी द्वारा आवेदन प्राप्त होने के सात दिन के अंदर गैस कनेक्शन स्वीकृत किया जाएगा, जिसकी सूचना आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
08/09/2021
0
333
Less than a minute
You can share this post!