![लीना मारिया पॉल](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/09/7-5.jpg)
200 करोड़ की ठगी: ‘मद्रास कैफे’ एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल हुईं गिरफ्तार
‘मद्रास कैफे’ एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को हाल ही में ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की एडह ने उनपर अपने बिजनेसमैन पति सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई एक बड़ी ठगी में साथ देने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि इस केस में अभी और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। सुकेश चंदशेखर को बीते दिनों से चर्चा में रहे 200 करोड़ की रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लीना को उसके पति सुकेश चंद्रशेखर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। सुकेश व उसके अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस मामले में उसे रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसपर मकोका का मामला भी दर्ज कर लिया है। ठगी के इस मामले की ईडी भी जांच कर रही है।
देश के रियल हीरो नीरज चोपड़ा से मिलीं एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर
टोकियो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा आज हर किसी के दिल पर राज करते हैं। आज उनके साथ एक मुलाकात को उनके फैंस अपना सौभाग्य समझते हैं। जीत के बाद अब तक कई स्टार्स नीरज चोपड़ा से मुलाकात कर चुके हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने भी गोल्ड मेडलिस्ट से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि ईशा कोप्पिकर नीरज चोपड़ा के साथ मिलकर बेहद खुश हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की बेटी रियाना भी साथ नजर आ रही हैं। दोनों मां बेटी गोल्ड मेडलिस्ट में मिलकर बेहद खुश हैं।
उर्वशी रौतेला की शख्स से हुई जोरदार हाथापाई
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं। उर्वशी अपने हॉट और गॉर्जियस लुक से फैन्स के बीच काफी फेमस हैं। सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपनी बोल्डनेस, एक्शन और फिटनेस के लिए जानी जाती है। अकसर उनके वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। अब उनका एक और शानदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शख्स के साथ जमकर हाथापाई करती हुई नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला का ये वीडियो उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, उर्वशी रौतेला एक शख्स के साथ लड़ाई कर रही हैं और सिर्फ 2 घूसों और लातों में उसे चित्त कर देती हैं। दरअसल ये वीडियो उनकी किसी फिल्म का एक्शन सिन है। उर्वशी रौतेला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स को उनका ये रूप काफी पसंद आ रहा है।
फील्ड मार्शल मानेकशॉ पर बनने वाली फिल्म में होंगी फातिमा सना शेख
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बन रही फिल्म की ‘रअट बहादुर’ लीड एक्ट्रेस का नाम तय हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंगल गर्ल फातिमा सना शेख इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी। मानेकशॉ के किरदार के लिए दो साल पहले ही विक्की कौशल का नाम फाइनल हो चुका है। रोनी स्क्रूवाला की फिल्म रअट बहादुर को लीजेंड्री डायरेक्टर मेघना गुलजार निर्देशित कर रही हैं। भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को सैम बहादुर कहकर भी बुलाया जाता था। उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारतीय सेनाओं की अगुआई की थी और भारत ने ये युद्ध जीता था। उन्हें पद्म विभूषण और फिर बाद में फील्ड मार्शल की उपाधि से नवाजा गया।