किसने कह दिया….. कपूर खानदान में सब लल्लू हैं!

ऋषि कपूर

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  आज ऋषि कपूर की 69 डेथ एनिवर्सरी है….. कपूर खानदान को बड़े ही रॉयल खानदान के रूप में जाना जाता है लेकिन अब उन्हीं के परिवार की एक बहू कह रही है कि कपूर खानदान में जो अहंकार दिखाया जाता है वह सब झूठा है…. सही मायने में कपूर खानदान में सब के सब लल्लू हैं……यह कहने वाली हैं कपूर खानदान की बहू और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह…..अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने कहा है कि कपूर परिवार के फैमिली मेंबर्स में फेंक एरोगेंट है। उन्होंने यह बात द कपिल शर्मा शो में कबूल की। वह शो में बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आएंगी। चौनल ने शो की एक झलक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें नीतू और कपिल शर्मा कपूर खानदान के बारे में चर्चा कर रहे हैं। नीतू कहती हैं, कपूर्स का ना एक फेक ऐरोगेंस है, कपूर ऐरोगेंस। ऊपर से रूबाब, अंदर से लल्लू हैं। यह सुनकर रिद्धिमा चौंक जाती हैं तो कपिल और अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंस पड़ते हैं। चौनल ने एक एपिसोड का एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें कपिल उन दिनों को याद करते हैं जब प्रोडक्शन टीम ने ऋषि कपूर को इनवाइट किया था और रिक्वेस्ट की थी कि नीतू कपूर को भी साथ लेकर आएंगे। कपिल ने कहा, ऋषि सर को आना था, हर कोई उनसे यह कहने में डर रहा था कि नीतू मैम को साथ ले आएं। प्रॉडक्शन टीम ने उन्हें कॉल किया, सर, नीतू जी को बुलाना है। ऋषि सर ने इस पर कहा कि तो उन्हें कॉल करो, मुझे क्यों कॉल कर रहे हो? कपिल ने आगे कहा, इसके बाद मैंने नीतू मैम को रात में 10 बजे कॉल किया और पूछा कि मैम, ऋषि जी आपके साथ नहीं हैं? तो मैम ने कहा, अगर मेरे पति रात 10 बजे मेरे साथ नहीं होंगे तो कहां होंगे?बता दें, नीतू और ऋषि कपूर साल 2017 में पॉपुलर कॉमेडी शो के सेट पर पहुंचे थे। दोनों यहां ऋषि की ऑटोबायॉग्रफी खुल्लम खुल्ला को प्रमोट करने आए थे। संयोग की बात है कि नीतू और रिद्धिमा का एपिसोड भी उसी वीकेंड में प्रीमियर हो रहा है जब ऋषि कपूर की 69वीं बर्थ ऐनिवर्सरी है।

Related Articles