टी 20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया…..सब कुछ साफ लेकिन फिर भी फंसा है एक पेंच!

 टीम इंडिया

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  टी 20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान बस होने ही वाला है…. सबको पता है कि इस बार टीम इंडिया में कौन कौन से खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं फिर भी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ पर बैठे कुछ खिलाड़ियों ने विष्वकप टीम में चयन के लिए चयनकर्ताओं को मुष्किल में डाल रखा है। आईए आपको बताते हैं कि आखिर कौन कौन वे खिलाड़ी है जिन्हें हां या न का इंतजार है। अब यह तो आप जानते ही हैं कि इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 10 सितम्बर है. और मीडिया सहित दिग्गज पूर्व क्रिकेटर अनुमान लगा रहे हैं कि 15 सदस्यीय भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह दी जाएगी. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि विश्व कप के लिए टीम ओवल टेस्ट के बाद घोषित की जाएगी. इस टीम का करोड़ों फैंस बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. ये फैंस गली-मोहल्ले और चौराहों पर चर्चा कर रहे हैं. आपस में शर्त लगा रहे हैं. बता दें कि कोरोना काल के चलते आईसीसी ने टीम चुनने के मामले में संख्या बल को लेकर कोई भी रिआयत नहीं दी है और सभी देशों को 15 सदस्यीय ही टीम चुननी होगी. वैसे रोहित, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह सहित कई खिलाड़ियों का टीम में चयन पक्का माना जा रहा है और सेलेक्टरों को इनके चयन के लिए माथा-पच्ची करने की भी जरूरत नहीं है, लेकिन एक अहम खिलाड़ी है, जिसका पेंच फंसता जा रहा है और वह हैं श्रेयस अय्यर. श्रेयस अय्यर आईपीएल के पहले चरण में चोटिल हो गए थे. उसके बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है और इसी बीच सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने चयन के समीकरणों को थोड़ा उलझा दिया है.  और श्रेयस अय्यर का फैसला सेलेक्टरों के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है. अगर चुनते हैं, तो हो सकती है दिक्कत और न चुनना भी आसान होने नहीं जा रहा. वजह यह है कि एकदम से ही कुछ अच्छे विकल्प आ गए, जिन्होंने झमाझम रन बरसाकर संतुलन का स्तर ऊंचा कर दिया. ऐसे में इन खिलाड़ियों की परफॉरमेंस की अनदेखी आसान नहीं होने जा रही. ऐसे में अय्यर का पेंच फंसा हुआ दिखायी पड़ रहा और देखने की बात होती है कि जब अय्यर ने हालिया समय में कोई क्रिकेट नहीं खेली है, तो क्या उनका चयन विश्व कप के लिए किया जाएगा । 
भारत की संभावित टीमर :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, ऋभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

Related Articles