दिलीप साहब के गम में बीमार सायरा अस्पताल में….आ करो फैंस सब अच्छा हो…

सायरा बानों

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। भगवान ने मुझसे जीने की वजह ही छीन ली है……… दिलीप कुमार के निधन के बाद उनकी पत्नी सायरा बानों ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा था….. लेकिन अब सच में यरा बीमार हो गयी हैं….. उन्हें सांस लेने में तकलीफ है…. ब्लड प्रेषन बढ़ा है…. डॉक्टर कह रहे हैं हालत स्थिर है… लेकिन फैंस दुआ करें कि वे अस्पताल से सकुषल घर वापस आ जाएं। आपको बतादें कि तबियत काफी बिगड़ने की वजह से उन्हें तीन दिन पहले मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि सायरा जी की हालत स्थिर है और उन्हें लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। सायरा बानों की उम्र 77 साल है. इसी साल जुलाई में उनके पति और अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया। दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र में करीब 22 सालों का फर्क था. दोनों ने साल 1966 में शादी थी और बीते 55 सालों से दोनों साथ में थे, लेकिन दिलीप कुमार की मौत ने दोनों को अलग कर दिया। दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो अकेली पड़ गई है और बीमार रहने लगी हैं. दिलीप कुमार की मौत के बाद सायरा बानो ने कहा था, भगवान ने मेरे जीने का कारण छीन लिया, मुझसे मेरा वजूद छीन लिया, साहब के बिना, मैं कुछ भी सोच नहीं सकती हूं, प्लीज सभी दुआ करें. अब फैंस और शुभचिंतक सायरा बानो की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं. सोशल मीडिया के सहारे लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Related Articles