मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को जब एक शख्स ने महंगी चाकलेट और महंगे फूल बतौर उपहार भेजना शुरू किए तो वे उसके झांसे में आ गयीं और बातें करने लगीं लेकिन अब राज खुला है कि यह फूल और चाकलेट भेजने वाला सुकेष नाम का षख्स है जो तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से उनसे बात भी करता था। तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने वाला सुकेश चंद्रशेखर फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के अंदर से ही फोन करता था. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, सुकेश चंदशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से ही जैकलीन को कॉल स्पूफिंग के जरिये कॉल करता था. लेकिन खुद की पहचान और ओहदा कुछ और काफी बड़ा बताकर बात करता था. एजेंसी के मुताबिक जब जैकलिन सुकेश के झांसे में आने लगी तो उसे महंगे फूल और चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेजना शुरू कर दिया. जैकलिन अब तक ये नहीं समझ पा रही थी कि ये सब तिहाड़ जेल में बंद सबसे शातिर ठग सुकेश चंदशेखर कर रहा है. जांच एजेंसियों के पास सुकेश के दो दर्जन से ज़्यादा कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे है, जिसके आधार पर जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी का जांच एजेंसियों को पता चल पाया. जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से उस नाम और ओहदे का खुलासा नहीं किया है जो सुकेश जैकलीन को बताता था. इसके चलते जैकलीन सुकेश के झांसे में आ गयी बॉलीवुड की एक और महिला सेलिब्रेटी, जिसका योगदान कई सुपर हिट फिल्मों में रहा है उसे भी सुकेश ने अपना टारगेट बनाया था. एक फिल्म एक्टर भी सुकेश के निशाने पर था. इनसे जल्दी पूछताछ हो सकती है।
01/09/2021
0
306
Less than a minute
You can share this post!