सीबीएफसी ने जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ को ‘यू’ सर्टिफिकेट के साथ किया पास
कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘थलाइवी’ की नाटकीय रिलीज को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच रहा है, वहीं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को ‘यू’ सर्टिफिकेट देते हुए इसे पास कर दर्शकों की रुचि और बढ़ा दी है। थलाइवी 10 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है। तमिल वर्ज़न को पहले ही बोर्ड से ‘यू’ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था और अब अब ‘यू’ सर्टिफिकेट हासिल कर हिन्दी वर्ज़न सिनेमा घरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर ने जयललिता के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाते हुए उनके जीवन के कई पहलुओं को उजागर करते हुए दर्शकों को प्रभावित किया है।
वीरेंद्र सहवाग ने पाक पर फिर कसा तंज, बोले- ‘हम तो बाप हैं उनके’
केबीसी के 13वें सीजन का पहला शानदार शुक्रवार आ रहा है। हाल ही में इस शानदार शुक्रवार का प्रोमो वीडियो सामने आया है। जारी किए प्रोमो में हॉट सीट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं। प्रोमो में साफ दिख रहा है कि शो में वीरेंद्र सहवाग अपनी फुल फॉर्म में नजर आएंगे। प्रोमो में अमिताभ बच्चन पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से गाना गाने को कहते हैं और पूछते हैं कि क्या वे मैदान में बैटिंग करते वक्त भी गाना गाते थे। इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग सिर हिलाते हैं और किशोर कुमार का गाना ‘चला जाता हूँ किसी की धुन में’ गाते नजर आ रहे हैं। वीरेंद्र कहते हैं कि 1988 में आई फिल्म ‘शहंशाह’ का एक मशहूर डायलॉग है। एक्टर डॉयलॉग को याद करते हुए कहते हैं-‘रिश्ते मैं तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं।’ इसे सुनकर वीरेंद्र चुटीले अंदाज में कहते हैं- ‘हम तो बाप है ही उनके।’
पति संग खेतों में पहुंची हरियाणवी डांसर सपना
हरियाणवी सिंगर-डांसर और बिग बॉस फेमस सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी अपने स्टेज शो और डांस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। वैसे तो सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से काफी दूर रखना पसंद करती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टा पर पति वीर साहू का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपल का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। शेयर किए इस वीडियो में सपना पति संग खेतों में नजर आ रही हैं। सपना के पति वीडियो में अपनी भैंसों को नहलाते दिख रहे हैं, जिसमें से एक को वह अपनी महबूबा भी बता रहे हैं। वीडियो में सपना चौधरी भी पानी में नहा रहीं भैंसों को प्यार से अपनी ओर बुलाती दिख रही हैं।
रुबीना दिलाइक ने शुरू की पहली फिल्म की ‘अर्ध’ शूटिंग
‘बिग बॉस 14’ की विनर और फेम टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक अपनी बॉलीवुड पारी खेलने को तैयार हैं। वह अपकमिंग फिल्म ‘अर्ध’ डेब्यू करने जा रही हैं जिसकी शूटिंग अब शुरू हो गई। हाल ही में रुबीना का फिल्म से पहला लुक सामने आ गया। फिल्म के इस पोस्टर को खुद रुबिना ने शेयर किया। सामने आए इस पोस्टर में रुबीना का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म में उनका किरदार जबरदस्त होने वाला है। लुक की बात करें तो रुबीना व्हाइट साड़ी, बालों में गजरा लगाए नजर आ रही हैं। पोस्टर में मुंबई के गेटवे आॅफ इंडिया, होटल ताज महल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, सिद्धिविनायक मंदिर और मरीन ड्राइव भी नजर आ रहे हैं।