![जैकलीन फर्नांडिस](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/7-16.jpg)
जैकलीन का तिहाड़ जेल कनेक्शन! ईडी ने 5 घंटे की पूछताछ
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री स्टार्स के आए दिन कई मामलों में फंसते जा रहे हैं। कभी कोई बड़ी हस्ती ड्रग केस में फंस रही हैं तो कभी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक नए मामले में फंस गई हैं। दरअसल, तिहाड़ जेल के अंदर से हुई 200 करोड़ से ज्यादा के एक्सटॉर्शन मामले में जांच अब बॉलीवुड तक पहुंच गई है। इस मामले ने प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आईं। जैकलीन से ईडी ने अपने दिल्ली स्थित दफ्तर में बुलाकर करीब 5 घंटे तक पूछताछ की।
‘भारतीय समाज में ‘हेलमेट’ जैसी फिल्म का बनना बेहद जरूरी’: रोहन शंकर
अपारशक्ति खुराना, प्रनूतन बहल, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा अभिनीत ‘हेलमेट’ एक बहुप्रतीक्षित सामाजिक कॉमेडी फिल्म है जो हमारे समाज में सबसे अधिक संबंधित मुद्दों में से एक को उजागर करती है जैसे कि कंडोम खरीदने के लिए लोगों का प्रतिरोध जिसे मनोरंजक तरीके से दशार्या जाएगा। ‘हेलमेट’ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और अभिनेता डिनो मोरिया की डीएम मूवीज द्वारा निर्मित है और स्क्रीनप्ले व डायलॉग रोहन शंकर द्वारा लिखित है जो सतरम रमानी द्वारा निर्देशित है। फिल्म के लिए स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखने वाले रोहन शंकर बताते है,”भारतीय समाज में ‘हेलमेट’ जैसी फिल्म का बनना बेहद जरूरी है। हमें उन विषयों के बारे में बात करनी चाहिए जिन्हें टैबू माना जाता है, जबकि वे टैबू नहीं हैं और ऐसे विषय पर फिल्में बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
सेंट पीटर्सबर्ग में फिल्माया गया कटरीना कैफ का कार चेस सीक्वेंस
कोविड की तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते बड़े बैनर यूरोपीय देशों में डेरा बसाए हुए हैं। इंग्लैंड में जहां अक्षय कुमार अपनी फिल्म को शूट कर रहें हैं, वहीं डायना पेंटी अपने एक प्रोजेक्ट के लिए बुडापेस्ट में हैं। कंगना ने हाल ही में वहां ‘धाकड़’ पूरी की थी। विकास बहल लंदन में ‘गणपत’ की सिल्वर सिटी रीक्रिएट करने को हैं, जबकि सलमान खान और कटरीना कैफ रशिया शेड्यूल पूरा कर अब टर्की में हैं। वहां फिल्म की इस्तांबुल के दक्षिण में ताराबया में शूटिंग हो रही है। रानी मुखर्जी की फिल्म का भी नॉर्वे में सेट है। हालांकि उसे उत्तरी यूरोप के एस्टोनिया में रीक्रिएट किया गया है। रशिया में ही साउथ के सुपरस्टार अजीत की भी एक गैर टाइटल वाली फिल्म शूट होने जा रही है। ट्रेड सूत्रों ने बताया, “टर्की शेड्यूल पूरा कर ‘टाईगर 3’ की टीम फिर आॅस्ट्रिया का रुख करेगी।
फिटनेस को लेकर ट्रोल हो चुकीं परिणीति चोपड़ा ने फैन्स को दिखाया अपना पहला ऐब्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री की फिट स्टार्स में से एक हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के साथ अपने वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज को शेयर करती रहती हैं। अब परिणीति ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने एब्स को फनी तरह से दिखाते हुए नजर आ रही हैं। परिणीति ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “जब आप अपना पहला एब बनने की खुशी मनाने वाले होते हैं, लेकिन ट्रेनर कहता है अभी ना जाओ छोड़ कर।” परिणीति वीडियो में जिम वर्कआउट की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं और बैकग्राउंड मे अभी ना जाओ छोड़ कर गाना चल रहा है जिसे परिणीति ने खुद अपनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के लिए गाया था। परिणीति ने इससे पहले एक इंटरव्यु में अपने फेवरेट वर्कआउट के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैं मिक्स वर्कआउट करती हूं ताकि मैं सिर्फ एक काम करने में ऊब न जाऊं। मुझे एक या दो घंटे डांस करना पसंद है। मैं अक्सर स्विमिंग के लिए जाती हूं या ट्रेनर की मदद से कलारीपयट्टू (केरल के मार्शल आर्ट का एक रूप) की प्रैक्टिस करती हूं। साथ ही दिन में एक बार जिम जाती हूं। लगातार काम के लिए सक्रिय रहना और पसीना बहाना बहुत इंपॉर्टेंट है।” परिणीती पहले भी अपने वजन को लेकर इंटरनेट पर काफी बार ट्रोल हो चुकी हैं।