![सायबर पुलिस](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/3-15.jpg)
- ऑनलाइन ठगी की राशि के वर्चुअल करेंसी में बदलने जैसे मामलों के अपराधों को पकड़ने में एक देश को दूसरे देशों में मिलेगी मदद …
भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश सायबर पुलिस लगातार अनुसंधान और जानकारियां एकत्र कर साइबर अपराधों को सुलझाने के प्रयास कर रही है। यही नहीं कुछ मामलों में तो अन्य राज्यों की साइबर सेल ने मप्र साइबर सेल की मदद लेकर जानकारी साझा की है। प्रदेश साइबर सेल इसको लेकर एक समिट आयोजित कर रहा है। मप्र पुलिस अकादमी 21 से 30 सितंबर तक होने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान, आसूचना संकलन तथा साइबर सुरक्षा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समिट में दुनिया भर के करीब पांच सौ से भी अधिक अधिकारी और संस्थाओं ने शामिल होने के लिए पंजीयन करवाया है। इस समिट में प्रदेश साइबर पुलिस अपनी कुछ केस स्टडी साझा करेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की साइबर पुलिस ने वर्चुअल करेंसी से जुड़े एक बड़े मामले का राजफाश किया था। इसमें वर्चुअल करेंसी के लेन-देन के माध्यम से ठगी की राशि भारत से अन्य देशों में भेजे जाने के बाद उजागर हुई थी। इस मामले में साइबर पुलिस ने गहराई से जांच की थी। इस जांच को केस स्टडी के तौर पर इस समिट में साझा किया जा सकता है। यही नहीं इसके अलावा भी कुछ अन्य प्रकरण भी साझा किए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐसे अनुभव साझा करने से उम्मीद है कि किसी महत्वपूर्ण फैसले पर सहमति बन जाएगी। विशेष यह है कि इससे आॅनलाइन ठगी की राशि के वर्चुअल करेंसी में बदलने जैसे मामलों के अपराधों को पकड़ने में एक देश को दूसरे देशों में मदद मिलेगी।
महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अपराधों पर होगी चर्चा
उल्लेखनीय है कि समिट के लिए अब तक पांच सौ से भी ज्यादा अधिकारियों और संस्थाओं का पंजीयन किया जा चुका है। इस समिट में इंटरपोल, इंडियाना तथा वर्जिनिया यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड व सिंगापुर आदि के प्रमुख संस्थान शामिल होने जा रहे हैं। वहीं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के शामिल होने की भी मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। खास बात है कि इस समिट में महिलाओं और बच्चों पर होने अपराधों पर नियंत्रण के लिए नीति निर्धारण पर चर्चा की जाएगी।
यह है समिट की मंशा
अगले महीने होने जा रही है इस समिट के पीछे मंशा है कि पुलिस तथा लॉ एनफोर्समेंट के क्षेत्र में अधिकारियों कर्मचारियों को तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों के साइबर क्षेत्र में प्रशिक्षण तथा क्षमता विकास में मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान देकर एक मिसाल कायम की जा सके। पूर्व में इस क्षेत्र में किए गए प्रयासों तथा अनुभव का लाभ लेते हुए इस साल यह आयोजन बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।