नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। कैरेबियन क्रिकेटरों का जवाब नहीं….. खेलने पर आते हैं तो ऐसी धुआंधार बल्लबाजी करते हैं कि रिकार्ड तहस नहस हो जाते हैं…… ऐसा ही एक बार फिर हुआ है, आंद्रे रसेल ने जहां सिर्फ 14 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर एक रिकार्ड रच दिया है तो गेल ने ऐसा छक्का मारा कि स्टेडियम के बाहर बिल्डिंग का शीशा ही चकनाचूर कर दिया। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल)2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर आई। केकेआर के धाकड़ स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। रसेल ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ी। सीपीएल की ये तेज फिफ्टी है। रसेल से पहले ये रिकॉर्ड जेपी ड्यूमिनी के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। रसेल ने 14 गेंदों में खेली गई 50 रन की नाबाद पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े। रसेल की तूफानी पारी के दम पर ही जमैका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन बनाए। रसेल ने 50 में से 48 रन चौके-छक्के से बनाए। रसेल ने पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज के एक ओवर में 4 छक्के जड़े। उन्होंने रहाब के 19 वें ओवर में 29 रन बनाए। वहाब ने 3 ओवर में 61 रन दिए। रसेल के अलावा केनर लुईस ने 48, वॉल्टन ने 47 रन और हैदर अली ने 35 रन बनाए। जमैका टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 गेंद पर 38 रन बनाए। उधर इन दिनों सीपीएल में खेल रहे क्रिस गेल अपनी बल्लेबाजी के दौरान हवाई छक्का मारने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में सीपीएल 2021 के अपने पहले ही मैच में गेल ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा लगातार हो रही है. कैरेबियन प्रीमियर लीग में गेल सेंट किट्स एंड नेविस की ओर से खेल रहे हैं. पहले मैच में बारबाडोस रॉयल्स की टीम को सेंट किट्स ने 21 रन से हरा दिया. इस मैच में गेल भले ही केवल 12 रन ही बना सके लेकिन उनके द्वारा मारे गए एक छक्के ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल गेल ने अपने छक्के से शीशा ही तोड़ दिया है. गुरूवार को वॉर्नर पार्क में खेले गए मैच में गेल ने जेसन होल्डर की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा जो सीधे साइटस्क्रीन (ड्रेसिंग रूम) के ऊपर लगे शीशे पर जाकर लगी. गेंद लगने से वहां का शीशा चकनाचूर हो गया. क्रिस गेल के इस कारनामें वाले वीडियो को सीपीएल ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस मैच में सेंट किट्स टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए जिसमें शेरफेन रदरफोर्ड ने 43 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन रन की पारी खेली. इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 35 गेंदों पर एक चौके और 4 छक्कों की बदौलत 47 रन बनाए और टीम के स्कोर को 175 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी ओर बारबाडोस टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई ।
28/08/2021
0
187
Less than a minute
You can share this post!