मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। 2003 में मिस इंडिया का ताज जीतने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया का आज जन्मदिन है, कई अचीवमेंट हासिल कर चुकी नेहा धूपिया को अपने इस जीवन में जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा सुकून है वह इस बात का है कि वे न तो शराबी हैं और न ही नशेड़ी…… वे खुद कहती हैं कि मैं खुश हूं क्योंकि मैं विषाक्त नहीं हूं….मॉडल और एक्ट्रेस नेहा धूपिया हिंदी के अलावा पंजाबी, तेलुगू, मलयालम और जापानीज फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नेहा कई शोज होस्ट करती या फिर जज के तौर पर नजर आती हैं। वह साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं। उसी साल वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप 10 फाइनलिस्ट बनने में कामयाब रही थीं। मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद साल 2003 में नेहा धूपिया की बॉलीवुड में एंट्री हुई। नेहा 27 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। मिस इंडिया बनने के लिए नेहा धूपिया ने कड़ी मेहनत की। एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि कैसे उनकी जिंदगी दूसरी लड़कियों से अलग थी। उन्होंने कभी मेहनत करने को लेकर शिकायत नहीं की। अपने बारे में नेहा कहती हैं कि ‘दूसरी लड़कियों की तुलना में मेरे सिस्टम में कोई विषाक्त पदार्थ नहीं है। स्मोकिंग नहीं है, शराब नहीं है। अगर वे मुझे छह बजे उठने के लिए कहते हैं तो मैं छह बजे उठकर तैयार हो जाती हूं। मैंने कभी शिकायत नहीं की।‘ नेहा आगे कहती हैं कि ‘मैं नहीं चाहती कि कोई मुझसे यह कहे कि मैं खूबसूरत हूं। यह वजह नहीं है कि मैं यहां हूं। मैं एक अचीवर बनने की कोशिश में हूं। इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद मैं यह कह सकती हूं।‘ नेहा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘कयामतरू सिटी अंडर थ्रेट’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘चुप चुपके’, ‘दिल्ली हाइट्स’, ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ सहित अन्य फिल्में कीं। निजी जिंदगी की बात करें तो साल 2018 में नेहा ने अभिनेता अंगद बेदी संग गुपचुप तरीके से शादी की। उनकी एक बेटी मेहर है। जल्द ही वह दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।
27/08/2021
0
323
Less than a minute
You can share this post!