रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
![तारक](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/10-8.jpg)
280 बार टकले हो चुके हैं तारक के चंपकलाल…..
फेमस सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 13 साल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. यह शो देश में टेलीविजन इतिहास का सबसे हिट शो भी कहा जाने लगा है. लेकिन इस शो को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली, बल्कि इस शो की पूरी टीम ने इसे बनाने में जी जान से मेहनत की है. क्या आप जानते हैं कि शो के बापूजी यानी अमित भट्ट को अपने किरदार में उतरने के लिए कई बार रियल लाइफ में सिर मुंडवाना पड़ा है. जिसके कारण वह एक बीमारी का शिकार भी हुए थे. आइए आपको बताते हैं अमित भट्ट के गंजे किरदार से टोपी वाले बापूजी की पूरी कहानी.
कई बार हम फिल्मों के कारण स्टार्स के वजन बढ़ाने घटाने और उनके बालों पर रियल लाइफ में बदलाव को देखकर दंग रह जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बेहतरीन कलाकार सिर्फ बड़ी फिल्म के लिए ही नहीं बल्कि अपने हर किरदार के साथ इतना ही इमानदार होता है. हम बात कर रहे हैं अमित भट्ट की, जिन्होंने शो में चंपक लाल गढ़ा के किरदार में कैरेक्टर डिटेलिंग लाने की कोशिश में तकरीबन 280 बार अपने खूबसूरत लहराते बालों पर उस्तरा चलवा दिया. इसके चक्कर में वह संक्रमण का शिकार भी हो गए थे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पुराने दर्शकों को याद होगा कि में अमित भट्ट यानी चंपकलाल (जेठालाल के पिता) पहले गांधी टोपी नहीं पहना करते थे. आज भी पुराने शोज की क्लिपिंग में उनका गंजा सिर ही दिखता है. हालांकि निर्माताओं ने उनके किरदार के लिए गंजा विग पहनने का सुझाव दिया गया था, वहीं अमित ने प्राकृतिक गंजे दिखने के लिए अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया. जिसके लिए वह रोज कैमरे के सामने आने से पहले अपना मुंडन कराते थे. बाद में उन्हें लगातार मुंडन कराने के चलते सिर की स्किन में एलर्जी झेलनी पड़ी. द मोई ब्लॉग यूट्यूब चौनल के साथ बातचीत करते हुए अमित भट्ट ने इस पूरे वाकये पर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि शूटिंग के लिए, वह हर 2-3 दिनों में अपना सिर मुंडवाते थे. उन्होंने ठीक 283 बार अपना सिर मुंडवाया था. दुर्भाग्य से, अधिक बार रेजर ब्लेड का उपयोग करने के कारण, उन्हें त्वचा के संक्रमण का शिकार होना पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें सिर ना मुंडवाने की सलाह दी थी. इस परेशानी से निपटने के लिए भी अमित ने विग का सहारा नहीं लिया बल्कि उन्होंने चंपकलाल के किरदार में रियल टच बनाए रखने के लिए गांधी टोपी पहनने का फैसला किया. तब से अब तक हम बापू जी को गांधी टोपी और सर्दियों वाली मंकी कैप में ही देखते है. बता दें कि एक बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसाइटी में एक भूतनी की एंट्री हुई थी. इसी कहानी के बीच पहली बार अमित भट्ट यानी चंपकलाल ने पहली बार गांधी टोपी पहने नजर आए थे।
बड़े अच्छे लगते हैं में कुंडली भाग्य की अदाकारा…..
एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ 5 दिन बाद टीवी पर दस्तक देने वाला है। सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ अपने दूसरे सीजन के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। बीते कुछ समय से एकता कपूर लगातार सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के प्रोमोज शेयर कर रही हैं। ऐसे में फैंस भी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। वहीं फैंस सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की स्टार कास्ट के बारे में भी जानना चाहते हैं। बीते कुछ समय में कई टीवी एक्टर्स का नाम सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ से जोड़ा जा चुका है। इसी बीच सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की कास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो सीरियल कुंडली भाग्य की एक अदाकारा सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आने वाली है।ये हसीना कोई और नहीं बल्कि अंजुम फकीह है जो सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता की बहन सृष्टि का किरदार निभाती हैं। इस बात का खुलासा खुद अंजुम फकीह ही कर दिया है। दिशा परमार और नकुल मेहता के बारे में बात करते हुए दिशा परमार ने इंडिया फोरम को बताया, मैं ऐसे आइकॉनिक शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में मेरा किरदार काफी अलग है। ऐसे में मुझे एक एक्टर होने के नाते काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है।आगे अंजुम फकीह ने बताया, सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ एक लव स्टोरी है। ऐसे में दर्शकों को सास बहू के ड्रामे से छुटकारा मिल जाएगा। मैं शो में अवपने कोस्टार्स के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही हूं ताकि फैंस कहानी से जुड़ सकें। बता दें अंजुम फकीह के अलावा सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 स्टार शुभावी चौकसी की भी एंट्री हो चुकी है।बीते कुछ समय से सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के प्रोमोज लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। इन प्रोमोज में राम और प्रिया आपस में नोकझोंक करते नजर आए थे। हाल ही में मेकर्स ने दिशा परमार और नकुल मेहता के शो का एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें राम और प्रिया साथ दिखे थे।
केबीसी: 12 लाख 50 हजार पर क्यों क्विट कर गए आशीष कृष्ण
कौन बनेगा करोड़पति 13 के 26 अगस्त के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट निमिशा से हुई जोकि मध्य प्रदेश की सब इंस्पेक्टर हैं। लेकिन एक सवाल का जवाब न दे पाने के कारण वह पूरा गेम नहीं खेल सकीं और सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये ही जीत पाईं। इसके बाद मुंबई के आशीष कृष्ण सुवर्णा हॉट सीट पर बैठे और अमिताभ बच्चन ने उनके साथ गेम शुरू किया।
आशीष एक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करते हैं और पिछले 8 सालों से केबीसी में आने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे। आशीष काफी बढ़िया गेम खेल रहे थे। लाइफलाइनों की मदद लेते हुए वह 12 लाख 50 रुपये के सवाल तक जा पहुंचे। आशीष को पूरा विश्वास था कि वह आगे का गेम भी खेल लेंगे, लेकिन जब बिग बी ने उनसे 12 लाख 50 हजार की राशि के लिए सवाल पूछा तो आशीष रुक गए।यह सवाल एक भोजपुरी फिल्म से जुड़ा हुआ था, लेकिन आशीष इसका जवाब नहीं दे पाए। बता दें कि आशीष कृष्ण सुवर्णा को इस सवाल का सही जवाब मालूम था, पर कोई लाइफलाइन नहीं थी और रिस्क लेना ठीक नहीं था, इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया। आशीष ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर शो क्विट कर दिया।