रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
![धर्मेंद्र-शत्रु..](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/10.jpeg)
कपिल के सेट पर धमाल मचाएंगे धर्मेंद्र-शत्रु..
टीवी का सबसे पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर से धमाल मचा रहा है। शो के नए सीजन की शुरुआत बीते सप्ताह ही हो गई थी, जहां कपिल शर्मा व बाकी कास्ट अक्षय कुमार व अजय देवगन जैसे सितारों के साथ मस्ती मजाक करते हुए नजर आए। वहीं जल्द ही अब कार्यक्रम में एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। उनसे जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों कपिल शर्मा के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा ने शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल किया कि आपकी दो फिल्में आई थीं, एक ‘शरारत’ और एक ‘शादी के बाद’। तो मेरा सवाल आपसे यह है कि आपने शरारत पहले की या शादी के बाद। कपिल के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा जवाब दिया कि कॉमेडी किंग और अर्चना पूरन सिंह के साथ-साथ खुद धर्मेंद्र भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने कपिल शर्मा के सवाल के जवाब में कहा, “शादी के बाद शरारत का सिलसिला शुरू हुआ, इसलिए आज बर्बादी के कगार पर हैं।” शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र से जुड़े इस वीडियो को अभी तक 17 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही फैंस भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इसके अलावा ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ा एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडी किंग ने धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल किया, “कौन सी हिरोइन कौन सी फिल्म कर रही है, ये सब खबर कौन रखता था?” इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र की ओर इशारा किया। शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र को लेकर कहा, “तमाम हरकतों के बावजूद जो इन्होंने सम्मान हासिल किया है, अच्छे अच्छों ने नहीं किया।” शत्रुघ्न सिन्हा की बात पर धर्मेंद्र ने कहा, “कुछ बात होती है और कुछ बात बन जाती है।” एक्टर की बात पर शत्रुघ्न सिन्हा ने चुटकी लेते हुए कहा, “इनके मामले में बात होती है।” बीते सप्ताह ‘द कपिल शर्मा शो’ में अक्षय कुमार फिल्म ‘बेल बॉटम’ की कास्ट के साथ नजर आए थे। अक्षय कुमार से बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा था, “इराक में फंसे लोगों को यह लाएंगे, मंगल गृह पर यह जाएंगे और प्रधानमंत्री का इंटरव्यू भी यही लेंगे।” उनकी इस बात पर अक्षय कुमार ने कहा था, “मुझे बहुत काम करना है, बार-बार तेरे शो पर आना है और तेरी बेइज्जती करनी है।”
उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर बन गए पवनदीप राजन…
इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन इन दिनों खूब चर्चा में छाए हुए हैं. ऐसे में हाल ही वो अपने घर उत्तराखंड वापस लौटे हैं और वहां जाते ही उनकी मुलाकात उनकी मुलाकात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई है. पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की और इसी दौरान उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतने वाले पवनदीप राजन पर तोहफों की बौछार हो रही हैं. 15 अगस्त को इंडियन आइडल के शानदार फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी. वहीं, अब उत्तराखंड सरकार ने भी उन्हें बड़ा इनाम दिया है.उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. बता दें कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं।
खाते में लाखों देखना चाहती थी, इसलिए क्विट कर दिया करोड़पति से..
टीवी दुनिया के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन) धीरे-धीरे लोगों को अपनी ओर खींचने लगा है। 23 अगस्त को शुरू हुए इस शो में कंटेस्टेंट बनकर स्वाति आईं। एपिसोड में स्वाति ने होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर गेम खेला। पेशे से एक टीचर स्वाति ने गेम की अच्छी शुरुआत की और आराम से 10 सवालों तक पहुंच गईं। उन्होंने तीन लाख 20 हजार रुपये जीत लिए। इसके बाद उन्होंने 11वां सवाल सुना और अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए उसका भी सही जवाब दे दिया। इस तरह से उनके खाते में 6 लाख 40 हजार रुपये आ गए। अब बारी 12वें सवाल की थी। यहां आकर स्वाति अटक गईं और उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया। स्वाति ने बताया कि उन्होंने कभी अपने खाते में लाखों की सेविंग नहीं देखी और इसकी कारण उन्होंने सेफ खेलते हुए गेम छोड़ने का फैसला कर लिया। जिस सवाल पर स्वाति अटकीं, वो सवाल था कि वाल्मीकि रामायण के अनुसार, कपिल ऋषि ने अपनी आंखों की अग्नि से किस राजा के साठ हजार पुत्रों को जलाकर भस्म कर दिया था? इसके ऑप्शंस थे। ए. सगर, बी. त्रिशंकु, सी. विश्वामित्र, डी. भगीरथ। इस सवाल का सही जवाब सगर था लेकिन स्वाती ने खेल को क्विट करने के बाद त्रिशंकु चुना था। मालूम हो, स्वाति ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन वो अपनी लाइफ को लेकर पॉजिटिव सोच रखती हैं। स्वाति को खाने में समोसे बहुत पसंद हैं और वह फूडी भी हैं। यहां तक कि उन्होंने केबीसी 13 के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ समोसे भी खाए। इंडियन आइडल 12 खत्म होने के बाद शुरू हुआ केबीसी 13 खासा लोकप्रिय शो है। वैसे आपको अमिताभ बच्चन का ये शो कैसा लगता है? हमें कमेंट करके जरूर से बताइए…