बुद्धू बक्से से/अर्शी खान ने क्यों तोड़ दी अफगानी क्रिकेटर से शादी!

रवि खरे /बिच्छू डॉट कॉम।

अर्शी खान

अर्शी खान ने क्यों तोड़ दी अफगानी क्रिकेटर से  शादी! 
 टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अर्शी खान ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जताई है और खुलासा किया है कि वह अफगानिस्तान के क्रिकेटर से सगाई करने वाली थी।  अर्शी  खान का कहना है कि अफगानिस्तान के हालात खराब होने की वजह से वह अफगानी क्रिकेटर से सगाई नहीं कर पाएंगी. उन्होंने बताया कि क्रिकेटर को उनके पिता ने चुना था. हालांकि अर्शी ने उस क्रिकेटर के नाम का खुलासा नहीं किया है. जी न्यूज को दिए बयान में उन्होंने कहा, ‘अक्टूबर में मुझे अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर से सगाई करनी थी. उन्हें मेरे पिता ने चुना था. लेकिन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, हमें रिश्ते को खत्म करना पड़ेगा।’अर्शी खान ने ये भी खुलासा किया कि वह क्रिकेटर से एक दोस्त की तरह लंबे वक्त से बात कर रही थी. उन्होंने ये भी कहा कि वो क्रिकेटर उनके पिता के दोस्त का बेटा है, लेकिन अब ये रिश्ता नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि मेरे पिता मेरे लिए अब एक भारतीय लड़का ही ढूढ़ेंगे।’अर्शी ने बताया कि उनकी जड़ें अफगानिस्तान से हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं एक अफगानी पठान हूं और मेरा परिवार यूसुफजई जातीय समूह से है. मेरे दादा अफगानिस्तान से चले गए थे और भोपाल में एक जेलर थे. मेरी जड़ें अफगानिस्तान में हैं, लेकिन मैं एक भारतीय नागरिक हूं, जैसे मेरे माता-पिता और दादा-दादी.’ अर्शी खान का परिवार जब अफगानिस्तान से भारत आया था उस वक्त अर्शी सिर्फ 4 साल की थीं.अर्शी खान बिग बॉस 11 में पहली बार बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आई थीं. यहां उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद वह बिग बॉस के पिछले सीजन यानी बीबी 14 में बतौर चौलंजर आई थीं यहां भी उन्होंने लोगों को काफी एंटरटेनमेंट किया।

तो क्या हिमानी बनने वाली हैं इस बार पहली करोड़पति!
अमिताभ बच्चन का टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 टेलीकास्ट होते ही दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा गया है। वहीं शो का अपमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि शो में शो पहली बार एक ऐसे प्रतियोगी को देखने को मिलेगा जो नेत्रहीन (ब्लाइंड) होते हुए भी बिग बी के एक करोड़ वाले सवाल का जवाब देती देखी जाएगी। इस प्रतिभागी का नाम है हिमानी बुंदेला। यह पहली बार है जब शो  के मंच पर कोई दृष्टिहीन कंटेस्टेंट कॉन्फिडेंट के साथ देखते हुए अपनी जर्नी लोगों के संग शेयर करेगी। सोनी टीवी ने केबीसी का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन केबीसी के मंच पर हिमानी बुंदेला का हाथ थामे हॉट सीट पर ले जाते हैं और हिमानी बुंदेला के नाम से लोगों से परिचय करवाते हैं। प्रोमो आगे क्लिप में अमिताभ , हिमानी बुंदेला से 1 करोड़ का 15वां सवाल पूछते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि केबीसी का पहला एपिसोड 23 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ। अगर शो में हिमानी बुंदेला एक करोड़ वाले सवाल का सही जवाब दे देती हैं वो इस शो की पहली करोड़पति बन जाएंगी। प्रोमो से लग रहा है कि हिमानी ने बेहद दिलचस्प तरीके से इस शो को खेला है। उन्होंने अमिताभ के 14 सवालों का जवाब देक कर अब करोड़पति बनने के कगार पर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि हिमानी बुंदेला अमिताभ के सवाल का जवाब देती हैं या शो छोड़ने का फैसला करेंगी। 

शाहीर  शेख  बनने वाले हैं पापा……
ऐक्टर शाहीर शेख आजकल खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। आखिर वह जल्द ही पापा जो बनने वाले हैं। हाल ही उन्होंने वाइफ रुचिका कपूर के लिए एक शानदार बेबी शावर पार्टी भी रखी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।तस्वीरों में रुचिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बेबी शावर के लिए रुचिका ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी। फैन्स इस क्यूट कपल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।बेबी शावर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रुचिका केक काटती नजर आ रही हैं। इसके बाद वह प्यार से शाहीर को केक खिलाती हैं। अपने बेबी शावर में रचिका और शाहीर ने खूब इंजॉय किया।बता दें कि शाहीर शेख और रचिका ने नवंबर 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। रुचिका एकता कपूर के फिल्म डिविजन की हेड हैं। शाहिर शेख और रुचिका कपूर की पहली मुलाकात फिल्म जजमेंटल है क्या के सेट पर दो साल पहले हुई थी। दोनों करीब डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।शाहीर और रुचिका ने जिस तरह से अपने रिश्ते को छिपाकर रखा और फिर अचानक ही शादी करके सबको चौंका दिया था, उसी तरह उनकी प्रेग्नेंसी की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। शाहीर और रुचिका ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को सबसे छिपाकर रखा था। लेकिन खबर तब कन्फर्म हुई जब रुचिका की बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

Related Articles