बुद्धू बक्से से/केबीसी 13: बिग बी न हाथ मिलाएंगे न कोई उनके पैर छुएगा…….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

केबीसी 13

केबीसी 13: बिग बी न हाथ मिलाएंगे न कोई उनके पैर छुएगा…….
टेलीविजन का सबसे ज्यादा प्रतीक्षित शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर शुरू हो गया है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते हालात बदले हुए हैं, प्रतिभागियों को सख्त हिदायत है कि वे न तो अमिताभ बच्चन के पैर छुएंगे और न ही उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करेंगे, गले मिलना तो हो ही  नहीं सकता। सोमवार को शो के 13वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है और अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट बने रांची के ज्ञान राज। रांची के नगड़ी में एक स्कूल में बच्चों को साइंस पढ़ाने वाले ज्ञान राज ने शो में 3 लाख 20 हजार रुपये जीते। हालांकि वो 11 सवालों का सही जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपये जीत चुके थे। लेकिन 12वें सवाल का गलत जवाब देने के कारण वो नीचे गिर गए और 3 लाख 20 हजार रुपये ही जीत सके। ज्ञानराज भले ही शो से बहुत भारी धनराशी जीतकर नहीं जा सके, लेकिन बिग बी से मिलने का उनका एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा है। बातचीत में ज्ञान राज ने बिग बी और शो जुड़े अपने कुछ अनुभव शेयर किए। ज्ञानराज ने बताया, ‘अमिताभ जी पूरे देश के रोल मॉडल हैं, मेरा पूरा बचपन उनकी फिल्में देखकर गुज़रा है। जब मुझे पता चला कि मैं कौन बनेगा करोड़पति में उनसे वाला हूं, ये जानकर मैं बहुत एक्साइटेड था। जब अमिताभ सर को पहली बार देखा तो बहुत अच्छा लगा। मैं बहुत इंट्रोवर्ट इंसान हूं। मैं लोगों से ज्यादा बात नहीं करता। जब मुझे बताया गया कि पहला एपिसोड 23 अगस्त को टेलीकास्ट हो गया, उस दिन मेरा जन्मदिन भी था। मैंने सोचा अब तो मुझे शो का सबसे पहला कंटेस्टेंट बनने के लिए अपना बेस्ट देना होगा। फिर आखिरकार जब मैं अमिताभ जी से मिला तो उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस करवाया। उन्होंने मुझसे ढेर सारी बातें कीं। ज्ञानराज ने ये भी खुलासा किया कि कोविड 19 गाइलाइन्स की वजह से वो बिग बी से सीधे तौर पर नहीं मिल सकते थे। कंटेस्टेंट ने बताया, ‘उनके हाथ पैर छूने की इजाज़त नहीं थी। उन्होंने मुझे नाम पूछा और कहा कि मेरा नाम थोड़ा अलग टाइप का है, फिर उन्होंने मुझसे मेरे नाम के पीछे की कहानी पूछी, हमने और भी बहुत टॉपिक पर बात की’।

खतरों के खिलाड़ी में नया ट्विस्ट, किसे मिला वाईल्ड कार्ड
स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 छोटे पर्दे के चर्चित शोज में से एक हैं। इस शो को निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं। हर बार की तरह खतरों को खिलाड़ी 11 में कई टीवी सितारे अपने स्टंट से दर्शकों के दिलों को जीत रहे हैं। वहीं बहुत बार अच्छे से परफॉर्म न करने पर उन्हें शो से बाहर भी जाना पड़ा रहा है। इन सबके बीच खतरों के खिलाड़ी 11 में जल्द नया ट्विस्ट देखने को मिलेना वाला है। जी हां, दरअसल खतरों के खिलाड़ी 11 में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। जिससे जाहिर है कि रोहित शेट्टी के इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खतरों के खिलाड़ी 11 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो प्रोमो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया है। कलर्स टीवी के प्रोमो के अनुसार खतरों के खिलाड़ी 11 में विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल और सौरभ राज जैन की वाइल़्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री होने वाले हैं। वीडियो प्रोमो में दिखाया गया है कि इन तीनों की वाइल्ड कार्ड एंट्री देख शो में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट्स थोड़े हैरान नजर आते हैं। प्रोमो में रोहित शेट्टी कहते हैं, अब तक मुझे लगा है कि यह वह तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक मौका और मिलना चाहिए। गौरतलब है कि विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल और सौरभ राज जैन को दर्शक खतरों के खिलाड़ी 11 के काफी मजबूत कंटेस्टेट्स मानते हैं। आस्था गिल और सौरभ राज जैन पिछले अलग-अलग एपिसोड में शो से बाहर हो गए थे। वहीं विशाल आदित्य सिंह इसी वीकेंड खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर हुए हैं। ऐसे में साफ जाहिर है कि शो में इन तीनों कंटेस्टेंट्स की एंट्री से शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 11 में इस हफ्ते हुए डबल एविक्शन ने सबको हैरान कर दिया। शो में 22 अगस्त के एपिसोड में निक्की तंबोली और विशाल आदित्य सिंह बाहर हो गए। विशाल शो में अब तक काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन रविवार के एपिसोड में निक्की तंबोली की वजह से वो एक स्टंट हार गए और एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गए, जिसके बाद दूसरे स्टंट में वो कुछ सेकेंड्स से पीछे रह गए और हार गए। विशाल आदित्य सिंह के शो से बाहर होने से न सिर्फ बाकी के कंटेस्टेंट बल्कि खुद रोहित शेट्टी भी उदास नजर आए और उदासी के साथ उन्हें गुडबाय कहा। 

सलमान बनने की कोशिश न करो करण, तुम लूजर हो…..
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा हफ़्ता चल रहा है जहां करण जौहर के होस्टिंग के चर्चे खूब हो रहे हैं। वहीं शो में करण जौहर के एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। बीते एपिसोड में करण जौहर ने कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल को खूब खरी खोटी सुनाई है जिसे लेकर अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सुयश राय ने करण जौहर को लूजर बता दिया ही ‘संडे का वार’ एपिसोड को लेकर सुयश राय का गुस्सा फूटा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के ज़रिए करण जौहर को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो सलमान खान नहीं हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बिग बॉस के स्टेज से करण जौहर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘उन्होंने अपना प्लॉट खो दिया है।’अपनी दूसरी स्टोरी में सुयश लिखते हैं, ‘डियर करण जौहर, मुझे तुम्हारा घमंड तोड़ने दो। तुम सलमान खान नहीं हो। थोड़ा सेंस की बात करने की कोशिश करो।’ बीते एपिसोड में करण जौहर ने शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का पक्ष लेते हुए दिव्या अग्रवाल को खूब खरी खोटी सुनाई जिसके बाद दिव्या करण जौहर पर चिल्लाने लगीं थीं। करण ने उनसे गुस्से में कह दिया था कि वो कभी उनसे उस टोन में बात न करें। इसी बात को लेकर सुयश ने करण जौहर को फटकार लगाते हुए लिखा, ‘डियर करण जौहर, अगली बार अपनी टोन चेक कर लेना। और इसके बाद दूसरों से उम्मीद करना कि वो तुमसे अच्छे से बात करें। अच्छा होगा अगर तुम दिव्या पर अपनी उंगली न उठाओ। ये सब अपनी शमिता के साथ करना। सुयश ने अपनी एक स्टोरी में लिखा, ‘मुझे माफ करना लेकिन वहां कोई उनकी बकवास सुनने नहीं गया है। हर स्थिति को संभालने का तरीका होता है। सिर्फ होस्ट बनना ही गेम नहीं है। अपनी पोस्ट के साथ न्याय करो।’ सुयश ने अपनी एक स्टोरी में करण जौहर को होस्टिंग छोड़ फिल्में बनाने की सलाह दे डाली। उन्होंने लिखा, ‘करण जौहर फिल्में बनाओ, वहीं तक ठीक है।’ एक और स्टोरी में करण को लूजर बताते हुए सुयश ने लिखा, ‘मुझे पता नहीं था, करण जौहर एक लूजर है।’

Related Articles