ऑफ द रिकॉर्ड/क्या कानूनी पेंच में फंसा रह जाएगा मायावती का ब्राह्मण सम्मेलनों का दांव

  • नगीन बारकिया
 मायावती

क्या कानूनी पेंच में फंसा रह जाएगा मायावती का ब्राह्मण सम्मेलनों का दांव
उप्र में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार में बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलनों के माध्यम से एक बड़ा सियासी दांव खेलने की योजना बनाई है लेकिन लगता है कि मायावती की इस योजना में कानून बड़ी रुकावट के रूप में सामने आ सकता है। सम्मेलनों की जिम्मेदारी सतीशचंद्र मिश्रा को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लगातार छह जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन होंगे जबकि आज 23 जुलाई तक भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बताया गया है कि सम्मेलन 2007 के चुनावी अभियान के तर्ज पर होगा। इन सबके बीच, बसपा के इस ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में सियासी पार्टियों के जातीय सम्मेलनों व रैलियों पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में मामला एक बार फिर से अदालत पहुंचने के कयास लगाए जा रहे है। ऐसा होने पर कोर्ट या सरकार रोक भी लगा सकती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की रोक के बावजूद एक जाति विशेष का यह सम्मेलन कैसे होगा, इसको लेकर सवाल उठ रहे है। कोर्ट ने कहा था कि जातीय सम्मेलनों से समाज में आपसी मतभेद बढ़ते हैं और यह निष्पक्ष चुनाव में बाधक बनते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में 8 साल से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी किसी भी पार्टी ने अब तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। इस कारण 2013 के बाद इस मामले में दोबारा कभी सुनवाई नहीं हो सकी है। कानून के जानकारों की माने तो हाईकोर्ट की पाबंदी के बावजूद बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करना न सिर्फ अदालत की अवमानना है, बल्कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत यह अपराध की कैटेगरी में भी आता है। देखना दिलचस्प होगा कि बसपा का अगला कदम क्या होगा।

पंजाब के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने किया बदलाव
पंजाब के साथ ही उत्तराखंड में अगले साल चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यहां पर अपने विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। बड़ा बदलाव करते हुए गुरुवार को गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रीतम सिंह को विधायक दल का नेता भी नियुक्त किया जो इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। पार्टी ने 72 वर्षीय हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपने के साथ ही जीतराम, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड और रंजीत रावत को उत्तराखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। आर्येंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा को चुनाव प्रचार समिति का उपाध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल को इसका संयोजक बनाया गया है।

केरल में जीका वायरस का खतरा बढ़ा
कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह आने के बाद अब केरल में जीका वायरस का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वहां जीका वायरस के तीन और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में जीका वायरस से संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है। संक्रमण के तीनों मामले तिरुअनंतपुरम से आये हैं। संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज के निकट रहने वाला एक 27 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय पेट्टा निवासी और एक तीन साल का बच्चा शामिल है। जीका से संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार होता है और उसके शरीर पर लाल रंग के चकते पड़ जाते हैं। उसे जोड़ों में काफी दर्द होता और आंखें लाल हो जाती है। इस वायरस का संक्रमण एक सप्ताह तक मरीज को प्रभावित करता है। देखा गया है कि यह वायरस गर्भवती महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है जिसके कारण जन्म लेने वाले बच्चे का दिमाग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता है।

राजस्थान में भी स्कूल खोलने की तैयारी
राजस्थान में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ते ही सरकार ने स्कूल खोलने का ऐलान किया है। राज्य में 2 अगस्त से क्लास 12वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के ट्वीट के अनुसार कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी विद्यालयों को 2 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है। अब स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कैबिनेट मीटिंग में स्कूल खोलने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है।

Related Articles