बुद्धू बक्से से/16 जुलाई को सात फेरे लेंगे राहुल और दिशा परमार…..

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। 

राहुल और दिशा परमार

16 जुलाई को सात फेरे लेंगे राहुल और दिशा परमार…..
रियल्टी शो ‘बिग बॉस 14’ के पॉपुलर कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने कुछ दिन पहले ही उम्मीद जताई थी कि जल्द ही वो अपनी शादी की डेट अनाउंस कर देंगे। और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. खबर के मुताबिक 16 जुलाई को राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। खबर के मुताबिक राहुल और दिशा की शादी वैदिक रीति रिवाजों के मुताबिक होगी. इसके अलावा गुरबाणी सेरेमनी शब्द भी की जाएगी. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल होंगे. राहुल वैद्य  ने कहा कि मैं और दिशा दोनों चाहते हैं कि शादी में कुछ ही करीबी मेहमानों को ही बुलाया जाए।वहीं दिशा परमार ने कहा कि मुझे लगता है कि शादी एक निजी सेरेमनी होती है. ये दो लोगों और दो परिवारों के मिलन का मौका होता है. जिसमें उनके करीबी लोग ही शामिल होने चाहिए. मैं हमेशा से एक सिंपल सेरेमनी चाहती थी. मुझे खुशी है कि मेरी शादी ठीक उसी तरह हो रही है जैसे हम चाहते हैं. राहुल और दिशा फिलहाल अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.राहुल वैद्य ने दिशा परमार के बर्थडे पर ‘बिग बॉस 14’ के शो में प्रपोज किया था. इसी शो के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वो दिशा को प्यार करते हैं. क्योंकि उन्होंने दिशा को ‘बिग बॉस’ के घर में काफी मिस किया. राहुल और दिशा ने इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान बताया था कि उनकी मुलाकात साल 2018 में हुई थी, जिसके बाद दोनों दोस्त बने. बिग बॉस के बाद दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया गया.बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य को काफी पसंद किया गया था. वो फर्स्ट रनर अप रहे थे. राहुल जल्द ही कलर्स के रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे. वहीं दिशा परमार ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ में दिख चुकी हैं

साथ निभाना की कोकिलाबेन अस्पताल में…..
सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिला बेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रूपल पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात ये है कि उनकी तबीयत बहुत गंभीर नहीं है। अभी तक अभिनेत्री ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अंग्रेजी वेबसाइट टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रूपल पटेल इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत खराब होने की खबर आने के बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।रूपल पटेल सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में एक कड़क सास बनी थीं। कुछ महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे यूट्यबर-कंपोजर यशराज मुखाते ने रैप सॉन्ग की तरह क्रिएट किया था। उनका डायलॉग ‘रसोड़े में कौन था’ इस वीडियो में इस्तेमाल हुआ था जो कि लोगों की जुबां पर चढ़ गया था।वीडियो वायरल होने के बाद ‘साथ निभाना साथिया’ सीजन 2 आया। एक महीने तक काम करने के बाद रूपल शो से बाहर हो गईं। उन्होंने कहा था कि फैंस के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए वह सीजन 2 में वापस आई थीं।रूपल पटेल टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने सीरियल ‘शगुन’, ‘मनमोहिनी’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ और ‘जानें क्या बात हुई’ में भी काम किया है। 

जुलाई में ओटीटी पर धमाकेदार मनोरंजन…
फिल्में लोगों के लिए मनोरंजन का मुख्य जरिया हैं खास कर कोरोना महामारी के दौरान लोग मूविज देखना पसंद कर रहे हैं। हर सप्ताह नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार पर एक से शानदार एक वेब सीरीज रिलीज हो रही है। कोरोना महामारी को लेकर एक तरफ जहां सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। कई फिल्म निर्माता फिल्मों को व्ज्ज् प्लेटफार्म पर रिलीज कर रहे हैं। लोग भी संक्रमण से बचने के लिए घर बैठे ही फिल्मों और वेब सीरीज को व्ज्ज् प्लेटफार्म पर देखना पसंद कर रहे हैं। फिल्ममेकर भी सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज करने से डर रहे हैं।
फिल्में लोगों के लिए मनोरंजन का मुख्य जरिया हैं खास कर कोरोना महामारी के दौरान लोग मूविज देखना पसंद कर रहे हैं। हर सप्ताह नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार पर एक से शानदार एक वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्या कुछ नया रिलीज होने जा रहा है चलिए जानते हैं।
तूफान
अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई को फिल्म तूफान रिलीज हो रही है। इस फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। कहानी एक स्ट्रीट बॉक्सर के चैम्पियन बनने पर आधारित है। 
कॉलर बॉम्ब
डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 9 जुलाई को कॉलर बॉम्ब रिलीज होगी। फिल्म में जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं, फिल्म में जिम्मी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफसर के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन ध्यानेश जोटिंग ने किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है।
स्टेट ऑफ सीजरू
टेंपल अटैकजी5 पर नौ जुलाई को स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक है सीरीज रिलीज हो रहा है। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की इस कहानी में अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं।  अक्षय खन्ना का यह ओटीटी डेब्यू है।
नेवर आई हैव एवर-2
नेवर आई हैव एवर का दूसरा सीजन 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह युवा रोमांटिक कॉमेडी शो है, जिसमें भारतीय-अमेरिकी किशोरवय देवी की जिंदगी को दिखाया गया है। इस किरदार को मैत्रेयी रामकृष्णन ने निभाया है।
ब्लैक विडो
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म थियेटर्स के साथ साथ हॉस्टार पर भी आ रही है। भारत में हालांकि इसके थियेटर्स में रिलीज होने की तारीफ फिलहाल तय नहीं की गई है। लेकिन नेटफ्लिक्स पर नौ जुलाई को रिलीज होगी।

Related Articles