
बिच्छू डॉट कॉम। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में नाकाम रहने के बाद टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर से फैन्स का भरोसा उठता जा रहा है। पुजारा को अगर फैन्स के भरोसे को बनाए रखना है तो फिर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से रन बनाना होगा। हालांकि इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पुजारा अगर आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में रन बनाने में विफल रहते हैं तो भारतीय टीम के पास कौन से ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि उन्हें रिप्लेस कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर बैड हॉग ने इसका जवाब दिया है। हॉग ने कहा है कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पुजारा को रिप्लेस कर सकते हैं। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पुजारा ने पहली इनिंग में आठ और दूसरी इनिंग में 15 रन बनाए थे। लेकिन अब इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का उनपर दबाव होगा। उन्होंने डब्ल्यूटीसी के 18 मैचों में 28 की औसत से 841 रन बनाए थे। पुजारा के बल्ले से पिछला शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।
ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए ब्रैड हॉग ने कहा, ‘अगर कोई पुजारा की जगह लेने के लिए उपयुक्त हैं तो वह पृथ्वी शॉ होंगे। मुझे लगता है कि वह वहां ओपनिंग से ज्यादा अनुकूल होंगे। पृथ्वी शॉ में काफी टैलेंट है और उनका लंबा भविष्य है। वह टूर ग्रुप में नहीं हैं लेकिन वाइल्ड कार्ड चॉइव्स हो सकते हैं।’ शॉ ने अपना पिछला टेस्ट मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था, जब भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 36 रन पर ढेर हो गई थी। शॉ इस समय लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर हैं।