इंडियन बॉलिंग अटैक के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज हो सकते हैं परेशान: कुक

एलिस्टर कुक

बिच्छू डॉट कॉम।  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया के सामने अब चार अगस्त से इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आने वाली चुनौती है। डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी भारतीय टीम की हार का कारण बनी थी और आगामी टेस्ट सीरीज में उसे इन दोनों डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का मानना है कि जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को क्वालिटी इंडियन बॉलिंग अटैक के सामने संघर्ष करना पड़ेगा। कुक ने साथ ही कहा कि पिछले 6-8 महीनों से इंग्लैंड की बैटिंग चिंता का कारण बनी हुई है और इसी वजह से उसे भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने ​कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी इसलिए संघर्ष कर रही है क्योंकि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है।  

वॉन एंड टफर्स शो’ में बात करते हुए कुक ने कहा, ‘ जब दबाव आता है, तो इंग्लैंड की यह बैटिंग ऑर्डर उसका सामना नहीं कर पाती है। वे अक्सर ढ़ेर हो जाते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे भारत के खिलाफ वे कैसा खेलते हैं। उनके लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी। हमें यह भी देखना होगा कि इन खिलाड़ियों ने कितने मैच खेले हैं। (डोम) सिबली ने 20, (रोरी) बर्न्स ने 25, (ज़ैक) क्रॉली ने 14 और ओली पोप ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं। आप जो रूट को इससे बाहर कर दीजिए। टॉप के पांच बल्लेबाजों में से चार ने 25 से कम ही मैच खेले हैं। वास्तव में अनुभवी टेस्ट टीम में, आप केवल एक खिलाड़ी चाहते हैं जिसने 20 से कम मैच खेले हों। आप चाहते हैं कि सभी ने कम से कम 50-60 टेस्ट खेले हों।’

पूर्व कप्तान ने 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैंड की उस टेस्ट टीम का उदाहरण दिया, जिसमें कुक समेत करीब सभी बल्लेबाजों ने कम से कम 50 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने कहा, ‘ इंग्लैंड की टीम जो 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, उसमें मैं, (एंड्रयू) स्ट्रॉस, (जोनाथन) ट्रॉट , केपी (केविन पीटरसन), (इयान) बेल, (पॉल) कॉलिंगवुड हमारे पास थे और ये सभी बल्लेबाज टॉप छह में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने कम से कम 50-60 टेस्ट मैच खेले थे। हम इस समय में सिबली, बर्न्स और क्रॉली के साथ जा रहे हैं।’ 

Related Articles