ऑफ द रिकॉर्ड/कोरोना के मृतकों के परिजनों को देना ही होगा मुआवजा

  • नगीन बारकिया
 सुप्रीम कोर्ट

कोरोना के मृतकों के परिजनों को देना ही होगा मुआवजा
को रोना पीड़ितो के लिए सुप्रीम कोर्ट से कल एक बड़ी राहत भरी खबर आई है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से साफ कहा है कि कोरोना से मौत होने वाले मरीजों के परिजनों को सरकार को मुआवजा देना ही होगा। हालांकि, कोर्ट ने मुआवजे की रकम तय नहीं की है। कोर्ट ने कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को मुआवजे देने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। कोरोना से मरने वालों के परिवार को चार लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि मुआवजा तय करना एनडीएमए का वैधानिक कर्तव्य है। 6 हफ्ते के भीतर उसे राज्यों को निर्देश देना है। मुआवजे की रकम क्या होगी ये सरकार खुद ही तय करे, क्योंकि उसे कई और जरूरी खर्च भी करने हैं। साथ ही डेथ सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया भी सरल की जाए। इस मामले पर पहले सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने मुआवजा देने को आर्थिक रूप से अव्यवहारिक बताया था। सरकार ने दलील दी थी कि इससे राज्यों का आपदा राहत कोष खाली हो जाएगा। सरकार ने कहा था कि उसका ध्यान आर्थिक मुआवजा देने से ज्यादा कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे हैं बंदोबस्त और गरीबों के कल्याण पर है।

मानसून सत्र के पहले मोदी कैबिनेट में बड़े बदलाव के आसार
मोदी कैबिनेट के विस्तार और पुनर्गठन की चचार्एं लंबे समय से चल रही हैं लेकिन वे केवल अटकलें और अनुमान ही साबित हुए हैं। अब कल हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद फिर से इन खबरों ने अपनी जगह बनाई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के उप्र दौरे से लौटते ही यह सरगर्मी काफी तेज हो सकती है और संभव है कि 19 जुलाई से प्रस्तावित मानसून सत्र के पहले किसी भी दिन विस्तार की घंटी बज सकती है। संभावना यह बताई जा रही है कि करीब एक तिहाई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील मोदी, सबार्नंद सोनोवाल, नारायण राणे और भूपेंद्र यादव के नाम तो लगभग तय बताए जा रहे हैं। मप्र से कैलाश विजयवर्गीय, जो पश्चिम बंगाल में भाजपा के अभियान के प्रभारी थे, के साथ ही भाजपा प्रवक्ता और अल्पसंख्यक चेहरा सैयद जफर इस्लाम की भी विस्तार में जगह बन सकती है। महाराष्ट्र से बीड की सांसद तथा गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे को भी जगह मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश से स्वतंत्र देव सिंह, वरुण गांधी, पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी और गठबंधन सहयोगी अनुप्रिया पटेल संभावितों में शामिल हैं। बिहार में चिराग पासवान के खिलाफ बगावत करने वाले पशुपति पारस को लोजपा से केंद्रीय सीट मिलने की संभावना है। जेडीयू की सरकार में शामिल होने की संभावना कम ही है। संसद में कश्मीर मामलों पर दिए अपने भाषण से प्रभावित करने वाले लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल पर भी विचार किया जा रहा है।

ब्रिटेन में एक दिन में 26 हजार नए केस…।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक बार फिर सिर उठाने का खतरा मंडराने लगा है। यहां 24 घंटे में 26, 068 केस सामने आ गए हैं। जनवरी के बाद से यह अब तक सामने आए मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के ये आंकड़े पिछले बुधवार की तुलना में 61 फीसदी ज्यादा है। तब 16, 135 केस दर्ज किए गए थे। दरअसल, इंग्लैंड में भारत में मिला कोरोना का डेल्टा वेरियंट तेजी से फैलने को पहले से खतरे की घंटी बताया जा रहा था। हालांकि, नए मामलों में ज्यादा हावी कौन सा वेरिएंट है, इसे लेकर कोई ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। देश में अब तक कोरोना के चलते 1.28 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक देश में 85 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 62 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है।

Related Articles