क्यों नहीं दिलाई सोनू सूद ने अपने बेटे को 3 करोड़ की कार…..

 सोनू सूद

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे हैं…… लेकिन इसके साथ ही उनके निजी जीवन में भी खूब ताकझांक होने लगी है…… खबर थी कि सोनू सूद ने फादर्स डे पर अपने बेटे को 3 करोड़ की कार दिलाई है…. इसे लेकर अब खुद सोनू सूद सामने आए हैं और उन्होंने कहा है कि फादर्स डे मेरा दिन है तो मैं बेटे को कार क्यों दिलाऊंगा ।बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सोनू सूद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की है। सोनू सूद ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। मैंने अपने बेटे के लिए कोई कार नहीं खरीदी है। वह गाड़ी हमारे घर केवल ट्रायल के लिए आई थी। हम केवल टेस्ट ड्राइव के लिए गए थे। हमने वो गाड़ी नहीं खरीदी है।आगे फादर्स डे पर बेटे को गिफ्ट देने के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, इसमें फादर्स डे का एंगल कैसे आ गया। मैं फादर्स डे पर अपने बेटे को कार गिफ्ट क्यों करूंगा। बल्कि क्या उसे मुझे कुछ गिफ्ट नहीं देना चाहिए। आखिरकार यह मेरा दिन है। खैर मजाक अलग है, फादर्स डे का सबसे अच्छा गिफ्ट मेरे दोनों बेटे मुझे दे सकते हैं वह है मेरे साथ यह दिन बिताना। मैं उनके लिए हमेशा हूं। वे अब बड़े हो रहे हैं। उनकी अपनी लाइफ भी है। इसलिए साथ समय बिताना लग्जरी है, जो मुझे लगता है मैंने कमाया है।इस खबर पर लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, मुझे लगता है कि इस खबर के बाद 90 प्रतिशत कमेंट्स मेरे फेवर में थे। अगर मैंने एक कार खरीदी है, तो समय आ गया है कि मैं अपने और अपने परिवार के लिए कुछ करूं। जब भी मैं मदद के लिए लोगों तक पहुंचा हूं, उनकी पॉजिटिविटी और निर्विवाद प्यार जो मुझे इन महीनों के दौरान मिला है, यही मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार है। सवाल उठाने वाले मेरे खिलाफ जनमत को कितना भी प्रभावित करने की कोशिश करें, मेरे अच्छे काम पर मेरे शुभचिंतकों को शक नहीं होगा।

Related Articles