रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

शादी के बंधन में बंधे पंड्या स्टोर के देव….
कोरोना काल में कई बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन सेलेब्स तक शादी के बंधन में बंध गए हैं। इन सेलेब्स में अब टेलीविजन अभिनेता अक्षय खरोडिया का नाम भी शामिल हो गया है। अक्षय खरोडिया ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है। जिसकी तस्वीरें भी अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पंड्या स्टोर में देव का किरदार निभाने वाले अभिनेता अक्षय खरोडिया शादी के बंधन में बंध गए हैं। अक्षय ने 19 जून 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड डॉक्टर दिव्या पुनेठा संग सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी देहरादून में हुई हैं। शादी की रस्में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए परिवार वालों की मौजूदगी में ही हुई है। जिसकी तस्वीरें अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की हैं।शादी के बाद अक्षय खरोडिया ने ईटाइम्स के साथ बातचीत करते हुए शादी के फंक्शंस के बारे में बताया। अक्षय ने बताया कि, कोरोना के चलते शादी में सिर्फ घर के 10 सदस्य शामिल हुए थे। शादी मेरी उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा अच्छी तरह से संपन्न हुई। मेरा और दिव्या का परिवार पूरी तरह से खुश है। देहरादून में बारिश हो रही थी, लेकिन बारात से पहले ही रुक गई थी तो हम आराम से शादी की सभी रस्में पूरी कर पाए थे।आगे अक्षय ने बताया कि, मैंने और दिव्या ने अपनी शादी में कुछ अलग और हटकर किया। हमने खुद ही अपनी शादी के वचन लिखे और एक-दूसरे से निभाने का वादा भी किया। मेरे लिए शादी में दो सबसे यादगार पल रहे। पहला जब मैंने दिव्या को देखा। मैंने लंबे वक्त से उस पल का बेसब्री से इंतजार किया था और जैसे ही दिव्या मेरे सामने आईं, मेरे लिए वह भावुक क्षण था। दूसरा जब हम दोनों सबके सामने सात फेरे ले रहे थे।वहीं शादी के बाद छुट्टियां मनाने के सवाल पर अक्षय ने कहा कि, मुझे सिर्फ सात दिनों की छुट्टी मिली है और शादी के तुरंत बाद ही मैं शूटिंग में बिजी हो जाऊंगा इसलिए हमने अभी घूमने का कोई प्लान नहीं बनाया है। मुझे ऐसा लगता है कि शादी के बाद आपको एक ब्रेक मिलना चाहिए ताकि आप अपने पार्टनर के साथ वक्त बिता सकें लेकिन काम भी जरूरी है। इसलिए मैं सात दिनों के बाद शूट पर लौट जाऊंगा।बता दें कि अक्षय खरोड़िया स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक पंड्या स्टोर में देव का किरदार निभा रहे हैं। इस धारावाहिक में अक्षय के अलावा शाइनी दोशी, किंशुक वैद्य मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा हाल ही में अक्षय क्रिस्टल डिसूजा के साथ एक बेवफा गाने में भी नजर आए थे।
मनमोहन तिवारी से 9 साल छोटी हैं भाभी जी की अम्मा……..
टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं पिछले 7 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इसके किरदारों से लोगों के एक अलग तरीके का ही लगाव है। इसी शो में अम्माजी का किरदार निभाने वाली सोमा राठौर को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अम्माजी की उम्र असल जिंदगी में ऑन-स्क्रीन बेटे मनमोहन तिवारी से बहुत कम हैं। सोमा को अम्माजी का रोल सिर्फ उनके वजन की वजह से मिला था। कभी सोमा भी ग्लैमरस दिखती थीं…सोमा की कॉमेडी टाइमिंग के लोग दीवाने हैं। सोमा डांस भी बहुत अच्छा करती हैं। पर सोमा की रील लाइफ से ज्यादा दिलचस्प उनकी रियल लाइफ है। सोमा को ये मुकाम यूं ही नहीं मिल गया इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। सोमा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं है और शो में अम्माजी खुद को कटरीना कैफ की तरह खूबसूरत मानती हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह टॉम बॉय हैं और अपने किरदार से बिल्कुल अलग हैं।अपने वजन के बारे में सोमा बताती हैं कि, मैं ओवरवेट हूं और बहुत खाती हूं पर कई सालों से मेरा वजन रुका हुआ है, ना वो बढ़ता है ना कम होता है। लेकिन मेरा वजन कम करने का कोई इरादा भी नहीं है। सोमा 10 साल पहले ऐसी बिल्कुल नहीं थीं। बता दें कि सोमा उर्फ अम्माजी मनमोहन तिवारी से उम्र में नौ साल छोटी हैं।सोमा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बताया है। वह कहती हैं कि 23 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई थी। हम सोशल मीडिया के जरिए मिले थे और कुछ ही महीनों बाद हमारी शादी हो गई थी। हम 10 साल साथ में रहे। लेकिन मेरी जिंदगी में एक बुरा वक्त आया और हमने महसूस किया कि हमारे बीच कुछ चीजें खत्म सी होने लगीं हैं। जब चीजें खराब होने लगीं तो हमने अलग होने का फैसला लिया। पति से अलग होने का दुख था और मैं डिप्रेशन में चली गई थी। इसी का असर मेरी सेहत पर पड़ा और मेरा वजन बढ़ता चला गया।
सवाई भाट हुए इंडियन आइडल से बाहर….
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के रविवार 20 जून को हुए एलिमिनेशन राउंड में राजस्थान के सवाई भाट शो से बाहर हो गए हैं। अंजलि गायकवाड़ के बाहर होने के बाद फिर एक बार इंडियन आइडल 12 में दर्शकों का शॉकिंग फैसला देखने को मिला है. शो के अंत में जब आदित्य नारायण सबसे कम वोट मिलने वाले कंटेस्टेंट्स की घोषणा की तो सभी को झटका लगा क्योंकि इंडियन के दो सबसे मशहूर सिंगर सवाई भाट और पवनदीप के नाम बॉटम टू में थे. और कम वोट मिलने के कारण सवाई भाट शो से बाहर हो गए। सवाई भाट ने इंडियन आइडल 12 का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इंडियन आइडल इतना बड़ा मंच है, इस मंच पर मुझे आने का मौका मिला. हर किसी का सपना होता है इस मंच पर आना. इस मंच से बहुत कुछ सीखने मिला. मैं हारूंगा नहीं मैं जरूर वापस आऊंगा. सोनू कक्कड़ ने सवाई को कहा कि वो उनके फेवरेट है. उनकी गायकी उस्तादों वाली है. इतना ही नहीं उन्होंने सवाई से पूछा कि क्या वह उनके साथ सिंगल करना चाहेंगे. सवाई ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। अपने इंडियन आइडल 12 के सफर में सवाई ने दिए हुए कई परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने अपनी राजस्थान की मिट्टी की महक दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की. क्योंकि उनके संगीत में राजस्थानी लोक संगीत की झलक दिखाई देती थी. अनु मलिक से लेकर रेखा, कुमार सानू , नेहा कक्कड़ तक शो के जज और शो में बतौर मेहमान शामिल होने वाले कई सेलिब्रेटीज ने सवाई की खूब तारीफ की थी। सवाई भाट राजस्थान के नागौर से हैं. अपने पापा के साथ कठपुतलियों का खेल लोगों को दिखाकर सवाई अपने परिवार का पेट पालते थे. उनका परिवार तम्बू बनाकर उसमें गुजारा करता है. हालांकि सवाई ने संगीत की कोई भी शिक्षा नहीं ली है लेकिन उनका हमेशा से संगीत में कुछ करने का सपना था. लेकिन अपने परिवार के स्थिति को देख सवाई को कभी अपना सपना पूरा करने का मौका नहीं मिला। आइडल के मंच ने सवाई की किस्मत बदल दी. हालांकि आइडल की ट्रॉफी जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया।