ऑफ द रिकॉर्ड/लोजपा के 6 में से 5 सांसदों ने चिराग का साथ छोड़ा..।

  • नगीन बारकिया
चिराग पासवान

लोजपा के 6 में से 5 सांसदों ने चिराग का साथ छोड़ा..।
रविवार की देर रात आई यह खबर बड़ा धमाका कर गई कि बिहार की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी लोजपा के 6 सांसदों में से 5 ने पार्टी को अलविदा कह कर अपने अब तक के नेता चिराग पासवान को अकेले छोड़ दिया है। ये सांसद रिश्ते में स्वर्गीय रामविलास पासवान के भाई और भतीजे भी हैं। रामविलास पासवान द्वारा अपने लिए निर्मित और अपने परिवार तक सीमित लोजपा में अब केवल उनके बेटे ही चिराग जलाने के लिए बचे हैं। पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में अलग गुट के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया है। इन पांचों सांसदों का नेतृत्व रामविलास पासवान के छोटे भाई और हाजीपुर के सांसद पशुपति नाथ पारस कर रहे हैं। बताया जाता है कि चिराग पासवान से नाराज सांसद एवं उनके चचेरे भाई प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, वीणा देवी और महबूब अली कैसर ने उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को अपना नेता मान लिया है।  हालांकि बिहार की राजनीति को नजदीक से जानने वालों के अनुसार इसमें चौंकाने वाली कोई नई बात नहीं है, केवल उचित समय का इंतजार था। चर्चा है कि पशुपति कुमार पारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू कोटे से मंत्री भी बनाए जा सकते हैं। बागी पांचों सांसदों के जेडीयू में शामिल होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली एलजेपी महज एक सीट जीत पाई थी। लेकिन महिटानी के अपने विधायक रामकुमार शर्मा को भी चिराग पासवान सहेज नहीं सके और वह जेडीयू में शामिल हो गए। इसके पहले चुनाव परिणाम के बाद कई जिलाध्यक्ष समेत दो सौ से ज्यादा नेता एलजेपी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे।

राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज
ऐसा लगता है कि सचिन पायलट का दबाव का दांव राजस्थान कांग्रेस पर काम कर गया है। यही कारण है कि प्रदेश मंत्रिमंडल में जल्द ही विस्तार के संकेत देने के साथ ही पार्टी ने सभी वर्गों के साथ आंतरिक बातचीत तेज कर दी है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी महासचिव अजय माकन समेत वरिष्ठ नेता विभिन्न खेमों के नेताओं से उनकी शिकायतें दूर करने के लिए चर्चा कर रहे हैं। ध्यान देने योग्य है कि पायलट पिछले दो दिनों से दिल्ली में डटे हुए हैं।

संजय राउत ने किया भाजपा पर करारा प्रहार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच पिछले दिनों दिल्ली-मुलाकात में हुई बातों पर अटकलबाजियों के दौर के चलते शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर करारा प्रहार कर इस सब पर विराम लगा दिया। संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी को वस्तुत: “गुलाम” के रूप में माना जाता था जब वे भाजपा के साथ गठबंधन में थे। उन्होंने आगे कहा कि 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र में भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान शिवसेना को राजनीतिक रूप से खत्म करने का प्रयास किया गया था। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था, हम अभी राजनीतिक रूप से साथ नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारे संबंध टूट चुके हैं। इसलिए यदि मैं प्रधानमंत्री से मिलने गया था तो इसमें गलत क्या है।

नए संक्रमित घट रहे लेकिन कम नहीं हो रही मृतकों की संख्या
यह सही है कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है और अब दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम हो गई है लेकिन यह भी सही है कि मौत के आंकड़े अभी भी तीन हजार से ऊपर ही आ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 68362 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3880 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई है। उधर दिल्ली में अनलॉक तीन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। पहले से ही दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने की ढील दी गई थी। आज से सभी दुकानें, रेस्त्रां और शॉपिंग मॉल खुलेंगे। हालांकि स्कूल और कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे।

Related Articles