
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अपने ट्वीट और जुबानी हमलों से सबकी नाक में दम कर देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों खुद बेहद परेशान हैं। उन्होंने अपनी चिंता खुद सोशल मीडिया के जरिए बयां की है, आखिर किस चिंता में डूबी है यह धाकड़ गर्ल… आईए आपको बताते हैं क्या है कंगना की परेशानी का कारण….कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए खुद के भारत में सबसे अधिक टैक्स देने वाली एक्ट्रेस होने का दावा किया है। उन्होंने लिखा कि कोरोना महामारी ने सितारों के पास कोई काम नहीं छोड़ा है इसलिए वह इस वजह से अपने पिछले साल के टैक्स का आधा भुगतान नहीं कर पाई हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार उनसे लंबित राशि पर ब्याज वसूल सकती है।एक्ट्रेस ने पोस्ट में साझा किया कि वह अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में भुगतान करती हैं और यह उनके जीवन में पहली बार हुआ है कि वह इसका भुगतान नहीं कर पाई। लेकिन, उन्होंने कहा कि सरकार उनका ब्याज जोड़ रही है जिसका भुगतान उन्हें करना ही होगा। उन्होंने लिखा- “भले ही मैं सबसे अधिक टैक्स स्लैब में आती हूं, अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में देती हूं, भले ही मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं, लेकिन कोई काम नहीं होने के कारण मैंने पहली बार जिंदगी में अभी तक अपने पिछले साल के टैक्स का आधा भुगतान नहीं किया है। मुझे टैक्स देने में देर हो रही है, लेकिन सरकार उस बकाया टैक्स के पैसे पर ब्याज वसूल रही है, फिर भी, मैं इस कदम का स्वागत करती हूं।” अपने पोस्ट के आखिर में कंगना लिखती हैं- “समय हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से कठिन हो सकता है लेकिन साथ में हम समय से भी कठिन हैं।”बता दें कि इससे पहले कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी के 21 जून से देश के सभी जिलों में 18 साल से बड़े लोगों को मुफ्त में कोविड-19 वैक्सीन देने के ऐलान को सराहा था। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैक्सीनशन अभियान पर बात की और लोगों से पीएम केयर रिलीफ फंड में दान देने का अनुरोध किया था ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।