ऑफ द रिकॉर्ड/अनलॉक पर महाराष्ट्र सरकार का यू-टर्न, अभी नहीं खोलेंगे

  • नगीन बारकिया
महाराष्ट्र सरकार

अनलॉक पर महाराष्ट्र सरकार का यू-टर्न, अभी नहीं खोलेंगे
कोरोना मामले को लेकर महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी रखे जाने की बात सामने आ रही है। यदि ऐसा होता है तो यह महाराष्ट्र सरकार का बड़ा यू-टर्न होगा, क्योंकि उसके एक मंत्री विजय शेडट्टीवार ने कहा था कि सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक योजना तैयार की है जिसमें उन्होंने यहां तक कहा था कि कल से लेवल-1 में शामिल 18 जिलों में लॉकडाउन पूरी तरह से हटा लिया जाएगा। हालांकि उनके इस बयान के बाद ठाकरे सरकार ने यू टर्न ले लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति के अनुसार प्रतिबंधों में ढील पर विचार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है। उल्लेखनीय है कि लेवल 1 में आने वाले जिलों में से लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया जा सकता है। ठाणे समेत लेवल-1 में कुल 18 जिले हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को लेवल-2 में रखा गया है।

अब घर पर ही हो सकेगी कोरोना की जांच
संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना पीड़ितों के लिए महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत को एक और हथियार मिल गया है। पहली स्वदेशी रैपिड कोविड-19 टेस्ट करने वाली किट को कमर्शियली तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस टेस्टिंग किट की मदद से लोग घर बैठे कोरोना की जांच कर सकेंगे और 15 मिनट में उन्हें रिजल्ट भी मिल जाएगा। हालांकि, कोविसेल्फ नामक इस किट को पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन कमर्शियली तौर पर गुरुवार को लॉन्च किया गया है। इसे पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी ने दावा किया है कि कमर्शियली लॉन्च होने के बाद जल्द ही यह किट लोगों के घर के पास की केमिस्ट की दुकान पर उपलब्ध हो जाएगी। आने वाले दो-तीन दिनों में लोग इस किट को खरीद सकेंगे और घर पर ही अपनी कोरोना की जांच कर सकेंगे। कोविसेल्फ किट की कीमत महज 250 रुपए है। इससे एक शख्स की कोरोना जांच की जा सकेगी। इंडियन काउंसिल रिसर्च से मंजूरी मिलने के बाद मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन ने किट के कमर्शियली लॉन्च का ऐलान किया।

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट अगस्त तक संभव
केंद्र सरकार ने देश में कोरोना महामारी की दूसरी और तीसरी लहर की स्थिति को भांपते हुए भले ही सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला कर लिया हो, लेकिन बोर्ड ने कॉलेजों में दाखिले के लिए पहले से तय मानकों और प्रतिशतता के मद्देनजर अभी से ही इन छात्रों का रिजल्ट तैयार करने की मंशा बना ली है। खबरों की मानें, तो बोर्ड कहीं ऐसा न हो कि अगस्त के पहले ही 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को केवल और केवल 15 दिन ही का समय दिया है। इसी समय में सीबीएसई को मूल्यांकन कर परीक्षा का परिणाम जारी कर देना है।

नेतन्याहू का दौर लगभग खत्म
आखिर इजराइल में 13 साल से चला आ रहा प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतान्याहू का दौर अब समाप्त हो जाएगा। इजराइल के आठ विपक्षी दलों ने नेतान्याहू को सत्ता से बेदखल करने के लिये गुरुवार को आखिरी वक्त में समझौता करके देश में राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने की संभावना को बल दिया। नेतान्याहू के खिलाफ इजराइल में तमाम विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और इसे बड़े सियासी बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। येश अतीद पार्टी के नेता याइर लापिद ने घोषणा की कि आठ दलों का एक गठबंधन राजनीतिक बातचीत के माध्यम से बनाया गया है। नियमित रोटेशन की नीति के तहत यामिना पार्टी के नफ़्ताली बेनेट (49) पहले प्रधानमंत्री होंगे और उनके बाद लापिद देश के प्रधानमंत्री होंगे। लापिद (57) ने राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन और ‘नेसेट’ के स्पीकर यारिव लेविन को बुधवार मध्यरात की समय सीमा खत्म होने से मात्र आधे घंटे पहले इस फैसले की जानकारी दी। यह घोषणा 120 सदस्यीय संसद ‘नेसेट’ के नेतन्याहू विरोधी खेमों के नेताओं से एक के बाद एक हुई बैठकों के बाद की गई।

Related Articles