बिहाइंड द कर्टन/वीडी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना जिले का लिया जायजा

  • प्रणव बजाज
विष्णुदत्त शर्मा

वीडी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना जिले का लिया जायजा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पन्ना जिले में पहुंचकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की गई अब तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वीडी शर्मा लगभग ढाई महीने बाद यहां पहुंचे हैं। हालांकि इस दौरान  कोरोना संकट के समय में वे क्षेत्र की जनता से सतत संवाद करते रहे। उनके हाल चाल की जानकारी लेते रहे। यही नहीं क्षेत्र में जहां जिस चीज की कमी महसूस हुई वहां के लिए वह उपलब्ध कराते रहे। कोरोना मरीजों को एंबुलेंस की व्यवस्था, दवाई, इंजेक्शन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तक उपलब्ध कराए गए। इस दौरान सांसद शर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बनाई गई व्यवस्थाएं भी देखीं। वीडी ने अपने दौरे के दौरान भाजपा जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम भी रखा। इस दौरान जिले में कोरोना मरीजों की मदद के लिए गठित की गई टीम का काम देखा और मरीजों को क्या मदद की गई इसकी जानकारी ली।

नाथ ने तीन संभावित उम्मीदवार नेत्रियों से की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा हाल ही में मैहर में तीन संभावित उम्मीदवार नेत्रियों से मुलाकात की है। यह नेत्रियां हैं ऊषा चौधरी, रश्मि सिंह और कल्पना वर्मा। इनमें कल्पना वर्मा पिछली बार विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी रह चुकी हैं। वे कम अंतर से चुनाव हारी थी। वहीं ऊषा चौधरी बसपा से विधायक रह चुकी हैं। दरअसल दमोह सीट के उपचुनाव में जीत के बाद कमलनाथ का हौसला बढ़ा है। वे मानते हैं कि जनता भाजपा से नाराज है। यही वजह है कि वे आगामी तीन विधानसभा और एक लोक सभा सीट के उपचुनाव के लिए अभी से वहां का राजनैतिक मिजाज टटोल रहे हैं। इसी कड़ी में रैगांव की रिक्त सीट पर उन्होंने दावेदारों से मुलाकात की है। यहां नाथ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल है। इसलिए सभी मिलकर कांग्रेस के लिए काम करें। टिकट उसे ही मिलेगा जो सर्वे में जीतने की क्षमता वाला पाए जाएगा। बता दें कि खंडवा की लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन की वजह से रिक्त हुई है। वहीं विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से रैगांव, विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन से पृथ्वीपुर और विधायक कलावती भूरिया के निधन के कारण जोबट सीट रिक्त हुई है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सिंगाजी की यूनिट बंद होने पर उठाया सवाल
प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सिंगाजी की यूनिट बंद होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सिंगाजी पावर प्लांट की तीन नंबर यूनिट के करीब 270 दिनों से बंद रहने के कारण लगभग दो हजार रुपए के उत्पादन के हानि हुई है। वहीं इकाई नंबर दे से करीब दो सौ करोड़ की उत्पादन हानि हो चुकी है। यानी कुल मिलाकर 2200 करोड़ की हानि हुई है। यूनिट बंद रहने से एमपी जेनको को यह नुकसान हुआ है। यह उत्पादन हानि अभी भी जारी है। पटवारी ने सवाल किया कि इसके लिए कौन अधिकारी दोषी हैं। इसी तरह यूनिट नंबर दो 26 अप्रैल जो बंद हो गई थी। 35 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। इस यूनिट को बिजली की मांग नहीं होने के नाम पर बंद रखना बताया जा रहा है। सरकार को चाहिए कि इस ओर ध्यान दे और दोषियों को बख्शा न जाए।

आयकर पोर्टल में बदलाव अब जानकारी छिपाना, टैक्स चोरी मुश्किल
आयकर विभाग अगले सप्ताह यानी सात जून से ई-फाइलिंग पोर्टल में बड़े तकनीकी बदलाव करने जा रहा है। अब रिटर्न जमा करने के दौरान ही कर दाता का सारा लेन-देन पोर्टल पर दिख जाएगा। यानी अब कोई भी जानकारी छुपाना और टैक्स चोरी करना मुश्किल होगा। इस व्यवस्था के लिए फिलहाल पोर्टल को 1 से 6 जून तक के लिए बंद किया गया है। सात  जून से वह अपने नए रूप में सामने आएगा। सीबीडीटी के अनुसार इस बदलाव का मकसद करदाताओं की सुविधा और उन्हें परेशानी रहित नया अनुभव देना है। नई व्यवस्था में आईटीआर दाखिल करने के दौरान लॉगिन करते ही करदाता का सारा वित्तीय रिकॉर्ड सामने खुल जाएगा। इसमें बैंकों का लेनदेन और अन्य खरीद-फरोख्त संबंधी ब्यौरा भी होगा। बताया गया है कि करदाता का आधार और पैन लिंक होने से उसकी आर्थिक कुंडली हर समय उपलब्ध रहेगी। इसमें खास बात यह है कि ऐसे मामले जिनमें पैन कार्ड और आधार कार्ड यदि लिंक नहीं हुए हैं तो उनका आईटीआर पोर्टल स्वीकार ही नहीं करेगा।

Related Articles