
नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। टीम इंडिया के उद्घाटक बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान के भीतर तो जलवे दिखाते ही हैं लेकिन इस समय उनके मैदान के बाहर मैदान मारने के चर्चे ज्यादा सुनाई दे रहे हैं…… खबरों की मानें तो सचिन की बेटी सारा और शुभमन गिल के बीच कुछ तो पक रहा है…… लेकिन इस रिश्ते को कोई नाम दें इससे पहले शुभमन गिल खुद ही कह रहे हैं कुछ नहीं है जी…….गिल का नाम अक्सर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है. इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तब उड़नी शुरू हुईं जब सारा और शुभमन एक दूसरे को पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए थे. लोग अक्सर इन दोनों के रिश्ते की खबरों पर मजे लेते हैं. लेकिन अब गिल ने साफ कर दिया है । कि मैं पूरी तरह सिंगल हूं और आने वाले दिनों में भी मेरा विवाह को लेकर कोई इरादा नहीं है। शुभमन गिल इस वक्त अगले महीने होने विष्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों में व्यस्त हैं । गिल पूरी टीम के साथ मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं और वहीं जिम में रोज जमकर पसीना बहा रहे हैं । टीम इंडिया को 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है ।