माशिमं में परीक्षा को लेकर अगले महीने बनेगी रणनीति

माशिमं

-मंडल की तैयारियों के हिसाब से 12वीं कक्षा की परीक्षा जुलाई महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है

भोपाल/रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। पूर्व में यह परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होना थी। इसी बीच कोरोना जा संक्रमण फैलना शुरू हो गया। इसके चलते परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई गई। बाद में महामारी की भयावहता को देखते हुए दसवीं की परीक्षा को रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर देने की घोषणा की गई। वहीं 12वीं की परीक्षा को लेकर अभी संशय बना हुआ है। दसवीं कक्षा के लिए रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन बेंचमार्क के आधार पर तैयार किया जा रहा है। मंडल ने पिछले सप्ताह ही सभी स्कूलों से ऑनलाइन छात्रों के अंकों की जानकारी मांगी है। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मंडल द्वारा अंक मिलने के बाद जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। माशिमं की 12वीं की परीक्षा के लिए करीब साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा आयोजित कराने मंडल की तैयारी पूरी
बारहवीं  की परीक्षा आयोजित कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरी तैयारी की हुई है। इस परीक्षा में करीब साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।  इसके लिए पेपर एवं परीक्षा सामग्री पहले ही छप चुकी थी यही वजह है कि मंडल 12वीं की परीक्षा लेगा। यहां उल्लेखनीय है कि यदि मंडल ऑब्जेक्टिव आधार पर परीक्षा लेता है तो उसे दोबारा पेपर बनवाने, छपाई करवाने, परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में काफी समय लगेगा। ऑब्जेक्टिव परीक्षा भी केंद्र पर जाकर देना होगी। इससे मंडल द्वारा 12वीं के पेपर की परीक्षा ही आयोजित करवाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
मुख्य तीन विषयों के लिए बनाया शेड्यूल
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए तीन मुख्य विषयों के लिए शेड्यूल तैयार किया है। यह शेड्यूल अस्सी दिन का है। हालांकि यह अभी फाइनल नहीं है। जून के पहले सप्ताह में रखी गई समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इसे फाइनल किया जाएगा। वहीं यह तय है कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा होगी। यह परीक्षा भी मुख्य तीन विषयों की होगी, जबकि अन्य दो विषयों के नंबर तीन विषयों की परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। मंडल ने जो तैयारी की है उसके हिसाब से जुलाई महीने में यह परीक्षा हो सकती है। बहरहाल मंडल द्वारा परीक्षा से लेकर रिजल्ट घोषित होने का तक का अस्सी दिन का शेड्यूल तैयार किया है।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 12वीं की परीक्षा तीन विषयों में लेने का प्रस्ताव तैयार किया है। अन्य दो विषयों के नंबर तीन मुख्य विषयों के आधार पर दिए जाएंगे। जून के पहले सप्ताह में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है, जिसमें कोरोना  की स्थिति को देखते हुए छात्र हित में जो भी होगा, उस आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
इंदर सिंह परमार
राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा
 (स्वतंत्र प्रभार)

Related Articles