रवि खरे

मैं हाॅट नहीं दिखना चाहती….. हिबा नवाब…..
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और जीजाजी छत पर हैं की इलायची जी उर्फ हिबा नवाब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं । उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से करोड़ों फैंस का दिल जीता है ।
हिबा नवाब सोशल मीडिया पर साइट पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपडेट करती हैं । हिबा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सादगी के लिए भी जानी जाती हैं । मनोरंजन इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद कभी किसी ने हिबा नवाब को रिवीलिंग कपड़ों में नहीं देखा. अभिनेत्री कभी भी बोल्ड और हॉट लुक में नजर नहीं आई । अब हिबा नवाब ने खुद रिवीलिंग कपड़ों न पहनने का कारण बताया है। एक्ट्रेस ने बताया कि बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े ना पहनने का फैसला, हमेशा से उन्हीं का रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए हिबा नवाब ने कहा कि, मैं एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हूं और हमारे यहां की संस्कृति अलग है. मैं वैसे ही अपनी संस्कृति का बहुत विरोध कर रही हूं, इसलिए मैं अब इससे आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं । यह मेरा और मेरे परिवार का फैसला है। अभी भी मेरा परिवार मेरे पहने कुछ कपड़ों को सही नहीं समझता। वह चाहते हैं कि मैं कपड़ों को अलग ढंग से पहनूं, ताकि ये रिवीलिंग ना लगें। हिबा नवाब ने आगे कहा- मैं वेब शोज में काम करना चाहती हूं, लेकिन बोल्ड सीन और कंटेंट होने के चलते रुक जाती हूं। मैं बोल्ड सीन और खुद को बहुत ज्यादा एक्सपोज करने में कंफर्टेबल नहीं हूं । मेरा परिवार काफी सपोर्टिव है, लेकिन बिकिनी, क्लीवेज दिखाते कपड़े ये सब मैं नहीं करना चाहती । ये मेरा खुद का फैसला है।
रूपाली न होती तो कौन होती अनुपमा……..
सीरियल अनुपमा ने रातों रात अभिनेत्री रूपाली गांगुली को सफलता के फलक पर बिठा दिया है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रूपाली से पहले भी कुछ अभिनेत्रियों को इस रोल के लिए ऑफर किया गया था…… लेकिन लॉटरी रूपाली की लगी। आखिर कौन थीं वे हीरोईन…. जिन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया और अब वे पछता रही होंगी कि काश…….आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में कई जानी-मानी हसीनाओं के नाम भी शामिल हैं।
मोना सिंह
प्रोड्यूसर राजन शाही ने ‘अनुपमा’ के लीड रोल का ऑफर सबसे पहले मोना सिंह को ही दिया था। एक्ट्रेस ने इस रोल को किस वजह से ठुकराया, इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। गौरी प्रधान अपने बेबाक अंदाज से दिल जीतने वाली गौरी प्रधान को भी इस रोल का ऑफर मिला था। गौरी ने ‘अनुपमा’ के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दे दिया था लेकिन बाद में मेकर्स को लगा कि वो इस रोल में अच्छी तरह से फिट नहीं बैठ पाएंगी।
जूही परमार
जूही परमार को एक साथ दो सीरियल के ऑफर मिले थे। जूही ने ‘अनुपमा’ का ऑफर ठुकरा कर दूसरे सीरियल को चुना था। जूही इन दिनों जीटीवी के सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ में नजर आती हैं।
साक्षी तंवर
‘अनुपमा’ के लीड रोल का ऑफर ‘कहानी घर घर की’ फेम साक्षी तंवर को भी मिला था लेकिन अपने वेब और फिल्म प्रोजेक्ट्स के चलते उन्हें ये ऑफर ठुकराना पड़ा था।
श्वेता साल्वे
मेकर्स ‘अनुपमा’ के लीड रोल का ऑफर श्वेता साल्वे के पास भी लेकर गए थे और उन्होंने स्क्रीन टेस्ट भी दे दिया था। मेकर्स को इस रोल के लिए श्वेता बिल्कुल फिट दिख रही थी लेकिन ज्यादा फीस डिमांड के चलते उन्हें श्वेता को किनारे करना पड़ा था।
श्वेता तिवारी
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम श्वेता तिवारी को अपने पुराने कमिटमेंट्स के चलते इस शो का ऑफर ठुकराना पड़ा था। जल्द ही एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आने वाली हैं।
रूपाली गांगुली
आखिरकार ये रोल रूपाली गांगुली ने निभाया और अब फैंस को लगता है कि उनके अलावा ‘अनुपमा’ के रोल में कोई और अच्छा भी नहीं लगता है। रूपाली गांगुली इस सीरियल के एक एपिसोड के लिए 60 हजार रुपये फीस लेती हैं। वैसे ये मानना पड़ेगा कि जिन-जिन हसीनाओं ने ‘अनुपमा’ का ऑफर ठुकराया था, उनके लिए ये वन्स इन अ लाइफटाइम ऑपरच्यूनिटी वाली स्थिति थी।
ऋत्विक ने क्यों बनाई डेली सोप से दूरी…….
कई रियलिटी शोज में होस्ट की भूमिका निभाने वाले एक्टर ऋत्विक धनजानी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इन दिनों वह रियलिटी शो सुपर डांसर 4 को होस्ट कर रहे हैं। टीवी इंडस्ट्री में उन्हें खास पहचान जीटीवी का सुपरहिट सीरियल पवित्र रिश्ता से मिली. लेकिन इस सीरियल के बाद वह किसी डेली सोप में नजर नहीं आए। हाल ही में ऋत्विक ने खुद बयां किया क्योंकि उन्होंने डेली सोप से किनारा कर लिया । ऋत्विक धनजानी सुपर डांसर लंबे समय से जुड़े हुए हैं और वह शो को कमाल का होस्ट करते हैं । हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की खास बातचीत में उन्होंने करियर और रिलेशनशिप से जुड़े कई सवालों के बारे में खुलकर बात की । उन्होंने पवित्र रिश्ता को अलविदा कहने पर कहा कि मुझे पवित्र रिश्ता में ढ़ाई साल तक काम करने के बाद ये एहसास हुआ कि अब अगर मैं कोई दूसरी डेली सोप का हिस्सा बनता हूं तब भी मुझे उतने ही प्यार और मेहनत से उस सीरियल को भी सीचना होगा, जो मैंने इसे दिया । मैंने कुछ नया करने का सोचा और नई राह का चुनाव किया । रिलेशनशिप पर किए एक सवाल का जवाब देते हुए ऋत्विक कहा कि मेरा मानना है कि एडजस्टमेंट जीवन का हिस्सा है । आजकल लोगों के लिए दूर जाना आसान हो गया है, क्योंकि उनके पास कई विकल्प हैं। लेकिन हमें तोड़ने से ज्यादा उन्हें सुधारने में विश्वास करना होगा । उन्होंने कहा कि जब हम एक रिश्ते में होते हैं तो ये जरूरी होता है कि हम साथ बढ़े और एक-दूसरे की आगे बढ़ने में मदद करें । यह तभी हो सकता है जब आप जो हैं उससे संतुष्ट हों । साथ ही एक रिश्ते में आपकी खुशी और सुरक्षा की भावना दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं होनी चाहिए । आपकी खुशियों की बागडोर आपके हाथ में होनी चाहिए । आपको बता दें कि आशा नेगी संग लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब अलग हो गए हैं । लेकिन दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं ।