
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। कोरोना काल में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 करोड़ की मदद करने के बाद अब प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी अपनी सेवा का संकल्प दोहराया है। अनुष्का शर्मा ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा है कि आप चिंता न करें मैं हूं न…….बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। अब उन्होंने गर्भवती व हाल ही में मां बनी महिलाओं की मदद करने की जिम्मेदारी उठाई है। अनुष्का ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है। ताकि महिलाओं को मेडिकल सहायता पहुंचाने में मदद मिल सके।अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने हैप्पी टू हेल्प पहल के तहत गर्भवती व हाल में मां बनीं महिलाओं को मेडिकल हेल्प देने के लिए हेल्पलाइन नंबर साझा किया है। मेडिकल सहायता देने के लिए टीम चैबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। अनुष्का ने हेल्पलाइन नंबर के साथ ईमेल आईडी भी शेयर किया है। इस हेल्पलाइन का वाट्सएप नंबर 9354954224 है। हेल्पलाइन नंबर के अलावा दिए गए ईमेल आइडी पर भी मदद मिलेगी। अनुष्का अपने पति भारतीय कप्तान विराट संग कोविड रिलीफ के लिए 11 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करके इस पहल की शुरुआत की थी।