- प्रणव बजाज

गलत वीडियो पर उलझे विदिशा विधायक
विदिशा के विधायक शशांक भार्गव सोशल मीडिया पर गलत वीडियो डालने पर बुरे फंस गए हैं। यही नहीं पुलिस ने भार्गव के खिलाफ आपदा प्रबंधन सहित कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल विधायक ने 24 अप्रैल को यह वीडियो डाला था। वीडियो विदिशा मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं का बताया गया था जबकि यह वीडियो कहीं और का था। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने प्रकरण दर्ज कराया है। बुधवार को करीब दो घंटे तक भाजपा पदाधिकारी एफआईआर दर्ज कराने थाने में बैठे रहे। हालांकि इस मामले में विधायक भार्गव का कहना है कि मैंने गलती से वीडियो फॉरवर्ड कर दिया था। सही जानकारी लगने पर वीडियो डिलीट कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेरे पास कलेक्टर का भी फोन आया था लेकिन तब में बंसल हॉस्पिटल में एडमिट था।
विधायक कश्यप रतलाम पुलिस के खिलाफ आग बबूला
रतलाम जिले के भाजपा विधायक चेतन्य कश्यप बीते मंगलवार को क्षेत्रवासी विजय व्होरा के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट से आगबबूला हो गए। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस की ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सख्ती जरूरी है, लेकिन इसकी आड़ में ऐसी बर्बरता नहीं की जानी चाहिए। कोई व्यक्ति मजबूरीवश कहीं जा रहा है, तो उससे पूछताछ की जाकर मदद की जाना चाहिए। विजय व्होरा अस्पताल में भर्ती अपने परिजन के पास जा रहे थे, तब उनके साथ पुलिसकर्मियों ने सख्ती के नाम पर मारपीट का निंदनीय कृत्य किया। मानवता के नाते इसकी जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है। विधायक ने इस घटनाक्रम की जानकारी कोविड प्रभारी मंत्री देवड़ा को देकर घटना के लिए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी को भी आगाह किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
विधायकों की क्षेत्र विकास निधि में हुआ संशोधन
प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि के नियमों में संशोधन कर दिया गया है। इसके तहत अब विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा जिले की किसी भी विधानसभा या राज्य में किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच लाख रुपए से अधिक की राशि भविष्य दे सकेंगे। हालांकि पिछले साल ही विधायकों को कोरोना की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना में राशि वितरण के मामले में शिथिलता के निर्देश जारी कर दिए गए थे। इसके बाद समय-समय पर विधायकों द्वारा इसके लिए प्रस्ताव दिए जाते रहे। सरकार ने वर्ष 2020-21 के बाद 21-22 में भी नियमों को शिथिल बनाए रखा है जिसके चलते विधायक एक बार में राशि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक मशीनों, वेंटिलेटर, पीपीई किट समेत अन्य कार्यों के लिए दे सकते हैं। प्रदेश शासन ने इस व्यवस्था में अब और बदलाव करते हुए विधायकों को यह अधिकार दिए हैं कि वे चाहे तो अपने विधानसभा क्षेत्र के बाहर जिले के भीतर या राज्य के किसी भी दूसरे विधानसभा के निवासियों के हित में एक साल में पांच लाख रुपए से अधिक की राशि दे सकेंगे।
वाह .. धर्मवीर सलाम तुम्हारे नवाचार को
कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में सतना जिले के एसपी धर्मवीर सिंह बुजुर्गों को मदद पहुंचाने के लिए नवाचार किया है। सिंह का कहना है कि संकटकाल में बुजुर्ग अपने को अकेला न समझें। उनकी मदद के लिए पुलिस है। खास बात है कि इस अभियान के पहले ही दिन दस लोगों को मदद पुलिस कर चुकी है। आपात स्थिति में बुजुर्गों के लिए एंबुलेंस और अस्पताल की व्यवस्था यहां की पुलिस करेगी। सतना पुलिस ने कुछ व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर बुजुर्ग अपने दवाओं का पर्चा पुलिस को भेज सकते हैं। पर्चे के साथ उन्हें अपना पता भी बताना होगा। इस पर्चे को ले जाकर पुलिसकर्मी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर बुजुर्ग के घर तक पहुंचा रहे हैं। पुलिस द्वारा बुजुर्गों की सहायता के लिए एक हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। वे इस पर फोन करके दवाओं के लिए मदद ले सकते हैं। एसपी धर्मवीर सिंह ने जारी किए गए व्हाट्सएप नंबरों की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए बाकायदा एक टीम बनाई है, जो जिला साइबर सेल के उप निरीक्षक के नेतृत्व में काम करेगी।