ऑफ द रिकॉर्ड/असम में सरमा के नाम पर आज लग सकती है मुहर

 हेमंत बिस्व सरमा
  • नगीन बारकिया

असम में सरमा के नाम पर आज लग सकती है मुहर
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने असम में नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का काम पूरा कर लिया है। पार्टी नेतृत्व ने निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और प्रबल दावेदार हेमंत बिस्व सरमा से इस मुद्दे पर विस्तृत बातचीत की है। बताया गया है कि पार्टी ऐसा कोई संकेत नहीं देना चाहती है, जिससे कि मतभेद या केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव सामने आए। यही वजह है कि रविवार को गुवाहाटी में होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद नए नेता की घोषणा की जाएगी। संकेत यह मिल रहे हैं कि जहां सोनोवाल को केंद्र में जाने को कहा जा सकता है वहीं सरमा को मुख्यमंत्री के रूप में पदस्थ किए जाने के फैसले पर मोहर लग सकती है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नेतृत्व ने शनिवार को सोनोवाल और हेमंत बिस्व सरमा को दिल्ली बुलाकर उनसे व्यापक चर्चा की थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर लगभग तीन घंटे तक मुलाकातों का यह दौर चला। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार इस बात की भी संभावना है कि कुछ समय के लिए सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाए रखा जाए लेकिन यदि विधायकों की राय को देखा गया तो हेमंत का पलड़ा भारी रह सकता है।

कोरोना का अलीगढ़ में कहर, 19 प्रोफेसर मारे गए
कोरोना वायरस का एक बड़ा विस्फोट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर हुआ है जहां कोरोना की दूसरी लहर काल बनकर आई है। आश्चर्यजनक तथ्य है कि बीते 20 दिनों में 19 प्रोफसरों की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों से हो चुकी है। वहीं एएमयू कर्मचारी व रिटायर्ड कर्मचारियों के मरने वालों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है। एएमयू की प्रबंध समिति इस पर चिंता में है और साथ ही साथ एएमयू में शोक व्याप्त है। लगभग रोजाना ही एएमयू प्रबंधन किसी न किसी प्रोफेसर, रिटायर्ड प्रोफेसर व अन्य स्टाफ के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है।

पीएम मोदी की यूरोपीय देशों से अपील
भारत ने अमेरिका के बाद यूरोपीय देशों से भी कोविड टीकों को बौद्धिक संपदा पेटेंट से छूट देने का आह्वान किया है। भारत का कहना है कि यूरोपीय संघ का रुख आने वाले दिनों में इस मसले पर स्पष्ट होगा। ईयू समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के इलाज और टीकों के लिए विश्व व्यापार संगठन में बौद्धिक संपदा अधिकार छूट का समर्थन करने के लिए ईयू देशों से अनुरोध किया। ईयू प्लस 27 के विशिष्ट प्रारूप में हो रही बैठक में 27 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री की वर्चुअल बैठक में मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता को लेकर सहमति भी बन गई। इसका समय और अन्य पहलुओं पर चर्चा संबंधित पक्षों के वाणिज्य मंत्री मिलकर तय करेंगे।

लगातार चौथे दिन आंकड़ा चार लाख के पार
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का तबाही मचाने का सिलसिला जारी है। इससे भी बढ़कर इसने भारी चिंता बढ़ा दी है। देश में पांचवीं बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार चौथी बार है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं। सरकारी आंकड़ों को सही माना जाए तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 4,09,300 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने को मिल रहा है। बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.90 फीसदी पर पहुंच गई।

Related Articles