संघ और शिव सरकार वैक्सीन के लिए घर-घर देंगे दस्तक

शिव सरकार

भोपाल/राजीव चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब संघ के स्वयं सेवक जागरुकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाने वाले हैं। इसके तहत वे घर-घर दस्तक देकर उन्हें इसके फायदे बताकर उन्हें प्रेरित करने का काम करेंगे। दरअसल यह कदम  लोगों में वैक्सीन को लेकर बनी भ्रांतियों को दूर करने के लिए उठाया जा रहा है। उधर इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर कोरोना वॉलंटियर योजना में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वॉलिंटियर्स जन जागरूकता अभियान में शामिल हो चुके हैं। इनके द्वारा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और महिला स्व सहायता समूहों के साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसकी वजह से अब गांव-गांव में इसके अच्छे परिणाम दिखना शुरू हो गए हैं। यही वजह है कि अब कोरोना संक्रमण के प्रति ग्रामीणों ने जागरूकता के चलते अपने गांव को कोरोना से बचाने के लिए स्वप्रेरणा से जनता कर्फ्यू लगा रहे हैं। इसकी वजह से ही अब तक प्रदेश की 22 हजार 811 ग्राम पंचायतों में से 93 ग्राम पंचायतों ने जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प लिया गया है।
अब प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बस्तियों में जाकर लोगों को वैक्सीन के फायदे बताने के लिए टोलियों का चयन किया जा चुका है। इसके लिए स्वयंसेवकों की टोलियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।  यह टोलियां एक-दो दिन में बस्तियों में पहुंचना शुरू हो जाएंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत के प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया के मुताबिक कोरोना से निजात दिलाने के लिए संघ ने अनेक प्रकार के सेवा कार्य हाथ में लिए हैं। इनमें डॉक्टरों व चिकित्सा के अन्य कार्य तथा आक्सीजन आदि सामग्री की आपूर्ति में लगे कर्मचारी सुरक्षा व स्वच्छता कर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती सहित अन्य संगठन व संस्थाएं प्रभावित क्षेत्रों व परिवारों में राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
इन एक दर्जन कामों को दी जा रही प्राथमिकता
संघ ने इस गंभीर आपदा में फिलहाल एक दर्जन कामों को प्राथमिकता में लिया है। इसमें कोविड संक्रमितों के लिए आइसोलेशन केंद्र व पॉजिटिव रोगियों के लिए  कोविड केयर सेवा केंद्र की स्थापना, सरकारी कोविड केंद्र व अस्पतालों में सहायता, सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर, रक्तदान, प्लाज्मा दान, अंतिम संस्कार के कार्य, आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण, काउंसलिंग, आक्सीजन आपूर्ति व एंबुलेंस सेवा, भोजन, राशन व मास्क तथा टीकाकरण अभियान व जन जागरण अभियान प्रमुख हैं। संघ द्वारा फिलहाल  43 प्रमुख शहरों में कोविड सेवा केंद्र चलाने के साथ ही अन्य 219 स्थानों पर कोविड अस्पतालों में प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है।
किया जाने लगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
गुना जिले के ग्राम नयागांव में पहले हैंडपंप पर महिलाएं एक साथ पानी भरा करती थी। लेकिन अब गांव के हैंडपंप पर महिलाएं तो आती हैं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए पानी बारी -बारी से भरती हैं। महिलाओं ने कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा दी गई समझाइश के बाद हैंडपंप के चारों तरफ गोले बनाए हुए हैं।  पानी भरने आई सभी महिलाएं एक-दूसरे को कोरोना से बचने की सलाह भी देती हैं।  
सैंपलिंग कार्य में कर कर रहे वॉलिंटियर्स मदद
श्योपुर जिले में कोरोना वॉलिंटियर्स जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी के रुप में काम कर रहे हैं। इनमें जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय है। इनके द्वारा कोविड मरीजों की सहायता में भी कोरोना वॉलिंटियर्स समाज-सेवक के रूप में नि:स्वार्थ सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही कोरोना वॉलिंटियर्स योग से निरोग अभियान में भी सक्रिय बने हुए हैं।

Related Articles