
- विभाग में नहीं है पर्याप्त अमला
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। सरकार के कमाई वाले विभागों में शामिल परिवहन विभाग अमले की कमी से बुरी तरह से जूझ रहा है। हालत यह है कि उसके पास पर्याप्त रुप से वाहन चेकिंग के लिए भी अमला नही है। ऐसे में कई जगहों पर जो आरक्षकों व प्रधान आरक्षकों के माध्यम से चेकिंग कराई जा रही है। यही वजह है कि इस मामले में हाल ही में परिवहन आयुक्त को नियम का हवाला देते हुए आदेश तक जारी करना पड़ा है कि बगैर सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में चेकिंग नहीं कराई जाए। यह आदेश परिवहन आयुक्त ने 16 अप्रैल को जारी किया है। आदेश सभी चेकपॉइंट और उड़नदस्ता प्रभारियों को जारी किया गया है। दरअसल, अधिकांश जिलों में दो-तीन तक चेकपॉइंट और उड़नदस्ते हैं। जबकि पदस्थापना सिर्फ एक परिवहन उप निरीक्षक अथवा परिवहन निरीक्षक की है। ऐसी स्थिति में एक ही समय में सिर्फ एक ही अधिकारी, की अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित होना संभव नही है। विभाग के पास चेकिंग के लिए महज 40 अधिकारी हैं जबकि जिले 55 हैं। उल्लेखनीय है कि बीते साल जुलाई माह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन विभाग के सभी 40 चेकपोस्ट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद राजस्व हानि रोकने के लिए 120 अस्थायी चेकपॉइंट और 51 उड़नदस्ते बनाए जाने थे। हालांकि विभाग में अधिकारियों और सुरक्षा बल की कमी के चलते राज्य के सीमा मार्गों पर कुल 45 चेकपॉइंट और संभागीय मुख्यालयों पर 10 उड़नदस्ते ही बनाए जा सके हैं। अभी विभाग में कुल 24 परिवहन निरीक्षक और 34 परिवहन उप निरीक्षक हैं। इनमें भी 4 आरटीआई एआरटीओ के प्रभार में हैं, तीन स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर चल रहे हैं। इसी तरह से करीब आधा दर्जन कार्यालयों में पदस्थ हैं। इस तरह 45 चेकपॉइंट और 51 उड़नदस्तों के लिए करीब 40 अधिकारियों की पदस्थापना है। संभागीय मुख्यालयों वाले जिलों में पदस्थ आरटीआई और टीएसआई को वहां के सभी चेकपॉइंट और फ्लाइंग का काम एक साथ सौंपा गया है, परिवहन आयुक्त के आदेश के अनुसार इनकी अनुपस्थिति में चेकिंग नहीं होगी।
विभाग में नही है कोई सहायक उप निरीक्षक
परिवहन आयुक्त के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वसूली विभाग के सहायक उप निरीक्षक स्तर अथवा उससे ऊपर की श्रेणी की अधिकारी की उपस्थिति में ही की जाए। खास बात यह है कि परिवहन विभाग में वर्तमान में सहायक उप निरीक्षक के 34 पदों में से सभी पद रिक्त पड़े हुए हैं।
मंत्री पुत्र के डर से 24 घंटे बंद रहे चेकपॉइंट
मुरैना जिले में गुरुवार की रात परिवहन विभाग के दस्ते द्वारा चेकपॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय मंत्री के पुत्र ने समर्थकों के साथ धावा बोल दिया। चेकपॉइंट प्रभारी शंकर पचौरी और कटर रामबाबू अग्रवाल सहित पूरे स्टाफ को मंत्री पुत्र ने धमकी और वापस नहीं लौटने की चेतावनी देकर वहां से रात में ही भगा दिया। चेकपॉइंट प्रभारी ने परिवहन आयुक्त सहित विभाग के दूसरे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन धमकी के भय से पूरे दिन चेकिंग नहीं चली।