बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/अफसर के साथ आए लोगों पर भडक़े मंत्री, बोले तुम नौटंकी करने वाले हो

प्रहलाद पटेल

अफसर के साथ आए लोगों पर भडक़े मंत्री, बोले तुम नौटंकी करने वाले हो
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का एक विवादित बयान सामने आया है। शिवपुरी जिले के देवपुरा गांव में उन्होंने पंचायत विभाग के एक अधिकारी और ग्रामीणों को डांटते हुए कहा- तुम साले पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना गुरुवार की है, जब मंत्री जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत क्वारी नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस बीच कुछ लोगों ने गांव में पेयजल संकट की बात बताई। मंत्री के जाने से पहले जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा ने आग्रह किया कि गांव के मंदिर पर एक कार्यक्रम रखा गया है। ग्रामीण वहां इंतजार कर रहे हैं। जब मंत्री पहुंचे तो उन्हें पौधरोपण कार्यक्रम के लिए कहा गया, जिस पर वे भडक़ गए और नौटंकीबाज कहकर सीईओ को डांट लगाई।

चरित्र से सेवाधर्म को आत्मसात कर जीवन सार्थक बनाएं: विष्णुदत्त
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भगवान हनुमान जयंती पर प्रदेशवासियों एंव पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भगवान हनुमान स्वामी भक्ति, परोपकार और नि:स्वार्थ सेवा के अप्रतिम आदर्श है। सत्य और न्याय की प्रतिबद्धता के लिए जब भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया, भगवान शिव ने रूद्रावतार के रूप में पदार्पण किया और भगवान श्रीराम का मनोरथ पूर्ण करने में सहयोग दिया। विपत्ति ग्रस्त प्राणी जब भी हनुमान जी की शरण में जाते है, संकटों से मुक्ति मिलती है। शर्मा ने कहा कि कलयुग में सहजतापूर्वक हरिनाम और भगवान हनुमान जी का स्मरण सिद्धि का सरलतम साधन है जो सेवा, कल्याण, परोपकार की प्रेरणा देता है। शर्मा ने भगवान हनुमानजी जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके चरित्र से सेवाधर्म को आत्मसात कर जीवन सार्थक बनाएं।

दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल और  रतलाम में लगे पोस्टर
वक्फ बिल को लेकर जहां मुस्लिम  समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, भाजपा इसे गरीब मुसलमानों के हक में मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बता रही है। भोपाल और रतलाम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स पर दिग्विजय की तस्वीर के साथ लिखा है- वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह, वतन और धर्म के गद्दार। रतलाम में लगाए गए पोस्टर्स में भाजपा युवा मोर्चा रतलाम नीचे लिखा हुआ है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर दिग्विजय ने कहा था कि वक्फ संशोधन विधेयक जो लाया गया है। हम उसके खिलाफ हैं, क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है। जिसमें अल्पसंख्यकों  को संरक्षण का अधिकार दिया गया है। उनके अधिकारों को कुचलने का प्रयास हो रहा है। यह सरकार पिछले 11 साल से केवल हिंदू और मुसलमान कर रही है।

परिवहन घोटाले पर कटारे ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा
विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मध्यप्रदेश में हुए परिवहन घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम से मिलने का समय भी मांगा है। कटारे ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि परिवहन मंत्री रहते हुए भूपेंद्र सिंह ने नियमों को दरकिनार कर नियुक्तियां की थी। इस दौरान भ्रष्टाचार किया। दलित परिवार पर अत्याचार कर सरकारी भूमि पर कब्जा किया। मैं आपको सिंह के लोक सेवक के तौर पर किए गए पद के दुरुपयोग से अवगत कराना चाह रहा हूं। दिसंबर 2024 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त द्वारा पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर की गई छापेमारी में 52 किलो सोना क्विंटलों चांदी सहित 11 करोड़ रुपए की नकदी की मिली है।

Related Articles