
सम्राट विक्रमादित्य की यशोगाथा से परिचित होगी दिल्ली: सीएम यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मप्र शासन द्वारा विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत देश और प्रदेश की सभी पीढिय़ों को सम्राट विक्रमादित्य के जीवन चरित्र, विशेषकर उनके पराक्रम, शौर्य, दानशीलता, न्यायप्रियता और सुशासन से अवगत कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिल्ली में 12 से 14 अप्रैल तक लाल किला मैदान के माधव दास पार्क में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का भव्य मंचन किया जाएगा। इसके पहले शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में फतेहपुरी, चांदनी चौक से लाल किला तक सम्राट विक्रमादित्य की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित इस महानाट्य में प्रस्तुति उज्जैन की विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति द्वारा दी जाएगी। इसका लेखन पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित ने निर्देशन संजीव मालवीय का है। महानाट्य में विक्रमादित्य के जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की गाथाएं लगभग 250 कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की जाएंगी।
प्रदेश की फिरकी गेंदबाज शुचि का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन
मंडला की लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचि उपाध्याय का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। यह सीरीज 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में खेली जाएगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में शुचि को मौका मिला है। गृहनगर मंडला पहुंचने पर शुचि का शानदार स्वागत किया गया। लोगों ने आतिशबाजी की और पुष्प वर्षा की। भारत माता की जय के नारों के बीच आरती उतारी गई। शुचि ने मंडला के रामलीला मैदान नाव घाट से गली क्रिकेट खेलना शुरू किया। ओपन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाडिय़ों को अपनी फिरकी से परेशान किया। नेशनल सीनियर वुमेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं। स्थानीय विधायक और पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने उनके चयन पर कहा कि शुचि की मेहनत मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।
कटनी के गांव में जमीन पर बैठकर वीडी शर्मा ने लगाई चौपाल
गांव चलो-बस्ती चलो अभियान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा गुरुवार को कटनी जिले के घघरी कलां गांव पहुंचे। यहां उन्होंने आदिवासी बस्ती में जमीन पर बैठ कर चौपाल लगाई और ग्रामीणों के साथ घंटों बातचीत की। शर्मा ने आदिवासियों से आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना और उज्जवला योजना को लेकर फीडबैक लिया। खासकर पानी की गंभीर समस्या को लेकर शिकायतें सामने आईं। शर्मा ने मौके पर ही पीएचई के अधिकारियों से फोन पर बात की और उन्हें तत्काल समस्या का हल करने के निर्देश दिए।
जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से छीन लिया गुटखा
शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक महिला से गुटखा छीन लिया और फिर उससे मुस्कुराने के लिए कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सिंधिया ने शिवपुरी प्रवास पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने एक महिला को गुटका खाते हुए देखा तो तुरंत उसे रोकने के लिए पहुंचे और उसे छीनने के बाद कहा कि मैंने तुम्हें पकड़ लिया। सिंधिया ने मुस्कराते हुए महिला से कहा कि खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी! सिंधिया ने उससे कहा कि बहन दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली। गुटखा सेहत के लिए अच्छा नहीं है। इतना कहकर उन्होंने खुद उस महिला से गुटखे का पैकेट ले लिया। सिंधिया के इस आत्मीय अंदाज की खूब चर्चा हो रही है।