
- डीजीपी सहित कई अफसर होंगे इस साल सेवानिवृत्त
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है, जिसे आईपीएस अफसरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में इस समय स्वीकृत पदों की तुलना में 79 आईपीएस अफसरों की कमी बनी हुई है। इसकी वजह से कई अफसरों को दोहरे प्रभार देकर या फिर अधीनस्थ अफसर को जिम्मा देकर काम चलाया जा रहा है। ऐसे में इस साल डीजीपी सहित 11 अफसर और सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मप्र गृह विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद मप्र पुलिस में पदस्थ अफसरों की अपडेट सूची जारी की गई है। इसमें पता चला कि अभी कुल 240 अफसर पुलिस मुख्यालय से लेकर फील्ड में पदस्थ हैं। इस सूची के मुताबिक 2025 में डीजीपी कैलाश मकवाणा समेत 11 अफसर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अप्रैल 2026 तक यह संख्या 13 होगी। इनमें 2 स्पेशल डीजी, 2 डीजी और 2 एडीजी शामिल हैं। वहीं तीन आईजी और 1 डीआईजी और 2 एसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। यह सभी वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। जबकि वर्ष 2026 में मार्च आखिर तक दो और अफसर सेवानिवृत्त होंगे। बता दें कि मप्र में आईपीएस के 319 पद स्वीकृत हैं, जबकि महज 240 पदस्थ हैं। यानी 79 अफसरों की कमी है। अफसरों की कमी की वजह से कामकाज भी प्रभावित होता है।
कौन कब होगा रिटायर
एजेके में डीआईजी डालूराम तेनीवार अप्रैल में, होमगार्ड के डीजी अरविंद कुमार और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय कुमार सिंह मई में, पुलिस मुख्यालय में एडीजी कंपलेंट डीसी सागर जून में सेवानिवृत्त होंगे। वहीं जुलाई में में डीजी जेल गोविंद प्रताप सिंह, अगस्त में आईजी प्लानिंग जेएस राजपूत, एडीजी टेक्नीकल सर्विस योगेश मुदगल और आईजी ह्यूमन राइट्स अशोक कुमार गोयल अगस्त में सेवानिवृत्त होंगे। आईजी शहडोल जोन अनुराग शर्मा सितंबर में, 34वी बटालियन धार के कमांडेंट भगत सिंह विरदे नवंबर में रिटायर होंगे। वहीं मप्र पुलिस के डीजीपी कैलाश मकवाणा और सीआईडी में बतौर स्पेशल डीजी पदस्थ पवन श्रीवास्तव दिसंबर माह में रिटायर होंगे।
मिलेंगे आठ अफसर
उधर, राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों को भी इस साल आईपीएस संवर्ग मिलना तय माना जा रहा है। इससे आठ पदोंं की पूर्ति हो जाएगी। इसके लिए दो सालों की एक साथ डीपीसी कराने की तैयारी की जा रही है। इसमें चार पद बीते साल के तो चार पद इस साल के शामिल रहेंगे। इसके लिए नामों की सूची तैयार कर ली गई है।