बिच्छू: राउंडअप/तहव्वुर राणा को लेकर जांच एजेंसियों की टीम अमेरिका से भारत के लिए हुई रवाना

तहव्वुर राणा
  • रवि खरे

तहव्वुर राणा को लेकर जांच एजेंसियों की टीम अमेरिका से भारत के लिए हुई रवाना
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आज भारत के लिए प्रत्यर्पित कर दिया गया है। उसे लेकर भारतीय एजेंसियों की टीम अमेरिका से रवाना हो गई है। दरअसल राणा के प्रत्यर्पण के लिए भारत की कई एजेंसियों की टीम अमेरिका में पहले ही पुहंच गई थीं।  सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए सभी तरह की कानूनी कार्यवाही पूरी की जा चुकी थी। इसकी पूरी संभावना पहले से ही थी कि जल्द ही राणा का भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है।  तहव्वुर राणा आज रात तक या फिर कल सुबह तक भारत आ सकता है। अमेरिकी कोर्ट के सुझावों के मुताबिक, तहव्वुर राणा के लिए दिल्ली और मुंबई की जेलों में गोपनीय तरीके से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भारत लाए जाने के बाद राणा को शुरुआती कुछ हफ्ते तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में रखा जाएगा। यह पूरा ऑपरेशन एनएसए अजीत डोभाल, एनआईए और गृह मंत्रालय के कुछ शीर्ष अधिकारियों की निगरानी में होगा।  इससे पहले अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की वो अर्जी खारिज कर दी है, जिसमें उसने अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी।

घर में मिला 500 के नोटों का अंबार… ये करेंसी न तो असली है, न नकली, जांच में खुला राज
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली नगर में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक घर से भारी मात्रा में 500 के नोट बरामद हुए। शुरुआत में ये नोट नकली करंसी लग रहे थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की थी, लेकिन जब जांच की गई तो मामला कुछ और निकला। जानकारी के अनुसार, यह मामला गांधी नगर इलाके का है। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि जिन नोटों को नकली करंसी समझा जा रहा था, उन पर न तो भारतीय रिजर्व बैंक  की सील लगी थी और न ही आरबीआई गवर्नर का हस्ताक्षर था। इसके चलते पुलिस को शक हुआ कि यह असली या नकली करंसी नहीं हो सकती। जांच के दौरान एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने इंडिया टुडे को बताया कि नोट के पीछे स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि यह केवल फिल्म शूटिंग के उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इन नोटों पर कोई सीरियल नंबर भी नहीं है। नकली करेंसी पर सीरियल नंबर पड़ा होता है। ऐसे में अभी इसे नकली नोट नहीं कहा जा सकता।

राम रहीम को फिर मिली 21 दिन की फरलो.  डेरा चीफ को खुद लेने पहुंची हनीप्रीत
हरियाणा के रोहतक में सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम पर सूबे की सरकार एक बार फिर मेहरबान होती दिखी है। रेप के दोषी राम रहीम को हरियाणा सरकार ने दी फिर 21 दिन की फरलो दे दी है। बुधवार यानी आज सुबह-सुबह पुलिस सिक्योरिटी के बीच राम रहीम सिरसा डेरा की तरफ गया। राम रहीम को लेने खुद हनी प्रीत पहुंचीं। इस बार राम रहीम सिरसा डेरा में रहेगा। बता दें कि यह तेरहवीं बार है, जब राम रहीम को सरकार ने राहत दी है। वो दिल्ली चुनाव से पहले 30 दिन की पैरोल पर बाहर आया था। सबसे पहले तो ये समझिए कि डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा के 6 जिलों में काफी अनुयायी हैं, इनमें फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, करनाल और हिसार शामिल हैं। हरियाणा के कम से कम 26 विधानसभा क्षेत्रों में डेरा के अनुयायी हैं। फतेहाबाद में डेरा के अनुयायियों की संख्या सबसे ज्यादा है, जहां टोहाना, रतिया और फतेहाबाद समेत तीनों निर्वाचन क्षेत्रों को डेरा अनुयायी काफी प्रभावित करते हैं।  

अमेरिका ने चीन पर फोड़ा तीसरा टैरिफ बम…लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिका ने चीन पर कार्रवाई करते हुए तीसरा टैरिफ बम फोड़ दिया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया है जो बुधवार 9 अप्रैल से लागू हो जाएगा। अमेरिका ने ये कदम चीन द्वारा हालही में अमेरिकी आयात पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद उठाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने चीन द्वारा अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को एक गलती दिया। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका को चुनौती दी जाती है तो जवाब सशक्त और अडिग होता है। लेविट ने कहा, चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई करना एक गलती थी। जब अमेरिका पर हमला होता है तो वह और भी जोरदार तरीके से पलटवार करता है। यही कारण है कि बुधवार रात से चीन पर 104 प्रतिशत  टैरिफ लागू हो जाएगा अगर चीन कोई समझौता करने की कोशिश करता है तो वह बहुत ही उदार होगा।

Related Articles