बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/विधायक डोडियार ने की अवैध शराब पर कार्रवाई की मांग, लिखा पत्र

विधायक डोडियार

विधायक डोडियार ने की अवैध शराब पर कार्रवाई की मांग , लिखा पत्र
भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) से सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने गांवों में अवैध शराब बिक्री और अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, आबकारी आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उप मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया डोडियार ने बताया कि सैलाना क्षेत्र में आबकारी विभाग के के अधिकारी-कर्मचारी की  मिलीभगत से गांव-गांव में अवैध शराब बेचने वाले शराब दुकान ठेकेदारों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए सैलाना विधानसभा क्षेत्र के सभी शराब ठेकों को निरस्त करते हुए प्रतिभूति के रूप में जमा कराई गई राशि को राजसात करे। अवैध रूप से गांव-गांव शराब बिक्री से स्थानीय ग्रामीण युवायों, नाबालिक बच्चों एवं महिलाओं को भी शराब के नशे का आदी बनाया जाकर उनका शोषण किया जा रहा है। जिससे महिलाओं एवं नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं।

लालफीताशाही और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्राथमिकता होना चाहिए: जैन
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि लालफीताशाही और भ्रष्टाचारम मुक्त प्रशासन प्राथमिकता होना चाहिए। इसके लिए ई-ऑफिस सिस्टम को पूरी तरह से लागू जाना चाहिए। उन्होंने यह निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि ई-ऑफिस को लेकर सीएम सचिवालय और हरदा कलेक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम सचिवालय को अगर रात में आठ बजे फाइल भेजी जाती है, तो सुबह 11 बजे तक फाइल अनुमोदन के साथ वापस आ जाती है। मुख्य सचिव ने मंत्रालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य निर्धारण को लेकर सभी  विभागों की समीक्षा की।  मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी विभागों की विभागीय योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक क्रियान्वयन समयपूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दमोह में हुई मौतों पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से की उच्चस्तरीय जांच की मांग
दमोह के के अस्पताल में संदिग्ध रूप से ऑपरेशन के बाद हुई सात मरीजों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार अगर फर्जी नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल कालेज के जरिए ऐसी ही फर्जी डिग्री बाटेगी, तो परिणाम कुछ ऐसे ही सामने आएंगे जो कि स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण साबित होंगे। सिंघार ने एक्स पर लिखा प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां फर्जी डॉक्टर ने लंदन के डॉक्टर एनकेम जॉन के नाम से नौकरी की। इस दौरान हार्ट पेशेंट की सर्जरी की। इनमें से सात मरीजों की मौत हो गई। लापरवाही की हद तो तब हो गयी जब फर्जी डॉक्टर का असली नाम नरेंद्र यादव के रूप में सामने आया। मिशन अस्पताल ने न तो उसकी डिग्री का सत्यापन किया और न ही पहचान की जांच की। उन्होंने कहा कि सरकार अगर फर्जी नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल कालेज के जरिए ऐसी ही फर्जी डिग्री बाटेगी तो परिणाम कुछ ऐसे ही सामने आएंगे। सिंघार ने कहा कि जल्द से जल्द इस गंभीर मामले की उच्चस्तरीय जांच करें, क्योंकि इस जांच के जरिए लापरवाही से हुई और भी मौतों का खुलासा हो सकता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री की सरकार से राहत राशि बढ़ाने की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव खंडवा के कोंडावद गांव पहुंचे। जहां उन्होंने कुएं की सफाई के दौरान जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों ने मुलाकात की। इस दौरान अरुण यादव ने सरकार से मुजावजे की राशि बढ़ाने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि पीडि़त परिवारों से मुलाकात के बाद कहा कि कई परिवारों में परिवार का पोषण करने वाले मुखिया नहीं रहे। प्रशासन ने जो राहत राशि स्वीकृत की है वह नाकाफी है। सरकार पीडि़त परिवारों को मुआवजा राशि चार लाख रुपए दे रही है। हम मांग करते हैं सरकार पीडि़त परिवारों को 50 लाख रुपये राहत राशि स्वीकृत करें। इसके लिए मैं खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात करूंगा। ये घटना दुखद है।

Related Articles